टीम इंडिया के लिए खेल चुके इस खिलाड़ी ने दी अंपायर को गाली, जानें क्या है पूरा मामला

Views : 5340  |  4 minutes read
shubman-gill-abuse

नए साल का तीसरा दिन यानि 3 जनवरी घरेलू क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं रहा। शुक्रवार को उस समय बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब टीम इंडिया के लिए खेल चुके और पंजाब के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आउट होने के बाद अपशब्दों के साथ अपनी नाराजगी जताई और मैदान से बाहर जाने से इनकार कर दिया।

यह मामला पंजाब और दिल्ली के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी मुकाबले का है, मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार एक जर्नलिस्ट ने ट्वीट कर दावा किया कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल मैच में अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे और आउट दिए जाने के बावजूद क्रीज पर डटे रहे।

shubman-gill-

अंपायर पश्चिम पाठक को गिल ने कहे अपशब्द

मैच में विवाद होने के बाद इस विवाद को लेकर लगातार कई ट्वीट किए गए। दिल्ली रणजी टीम के उपकप्तान नीतीश राणा के हवाले से जर्नलिस्ट ने आगे ट्वीट किया, ‘शुभमन गिल अंपायर पश्चिम पाठक के करीब गए और उन्हें अपशब्द कहे। इसके बाद अंपायर पाठक ने अपने फैसले को पलट दिया।’ जानकारी के लिए बता दें कि अंपायर पश्चिम पाठक ने इस मैच से अपना डेब्यू किया है।

शुभमन को आउट दिए जाने के फैसले को बाद में पलटा जाना दिल्ली टीम को अच्छा नहीं लगा। उस फैसले के खिलाफ दिल्ली की टीम स्टेडियम से बाहर चली गई, जिससे कुछ देर तक खेल रुका। आखिरकार मैच रेफरी पी रंगनाथन को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा और दिल्ली टीम को राजी कर थोड़ी देर बाद खेल दोबारा शुरू किया गया।

Read More: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का स्पिन कंसल्टेंट होगा यह खिलाड़ी

हालांकि, इसके बाद दोाबरा खेलने उतरे 20 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पंजाब टीम के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्हें 23 के निजी स्कोर पर दिल्ली के गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने विकेट के पीछे अनुज रावत के हाथों कैच करा कर आउट कर दिया। शुभमन ने 41 गेंदों में मात्र 23 रन बनाए, जिसमें उनके चार चौके थे। बता दें, शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए दो वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 16 रन बनाए हैं। वे 3 फ़रवरी, 2019 को टीम इंडिया के लिए आखिरी बार खेले थे।

 

COMMENT