नेपाल की गेंदबाज अंजलि चंद ने अपने डेब्यू टी-20 में बनाया विश्व रिकॉर्ड

Views : 5263  |  0 minutes read
Anjali-Chand-

नेपाल की बाएं हाथ की स्पिनर अंजलि चंद ने अपने डेब्यू टी-20 इंटरनेशनल में विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने सोमवार को मालदीव के खिलाफ 13 गेंदों यानि 2.1 ओवर गेंदबाजी करते हुए बिना कोई रन दिए 6 विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया। इसमें अंतिम तीन गेंदों में उनकी हैट्रिक भी शामिल है। अंजलि ने काठमांडू में आयोजित हो रहे साउथ एशियन गेम्स में मालदीव के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया। इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अंजलि चंद पुरूष और महिला टी-20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर अपने नाम करने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर नेपाल ने मैच में बड़ी आसानी से मालदीव को हरा दिया।

Anjali-Chand

मलेशिया की मास ऐलिसा तोड़ा रिकॉर्ड

24 वर्षीय अंजलि चंद ने इस कमाल के प्रदर्शन से मलेशिया की गेंदबाज मास ऐलिसा का बनाया रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऐलिसा ने जनवरी 2019 में चीन के खिलाफ 3 रन देकर 6 विकेट लेने का कारनामा किया था। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में पुरुषों की बात करें तो हाल में भारत के मध्यम तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के एक मैच में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। चाहर के इस बेस्ट बॉलिंग फिगर रिकॉर्ड में एक हैट्रिक भी शामिल है।

Anjali-Chand-Nepal

अंजलि की गेंद पर कोई खाता नहीं खोल पाया

नेपाल महिला टीम की स्पिनर अंजलि चंद की गेंद पर आउट होने वाली मालदीव की एक भी बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाई। यहां तक कि मालदीव की ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। उसकी सलामी बल्लेबाज हमजा नियाज़ ने सबसे ज्यादा 11 गेंदों पर 9 रनों को योगदान दिया। मालदीव की विकेटकीपर हफ्सा अब्दुल्लाह टीम के स्कोर में सबसे ज्यादा रन जोड़ने वाली दूसरी बल्लेबाज थीं। उन्होंने 10 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन की पारी खेलीं। मालदीव को मैच में कुल तीन रन अतिरिक्त मिले और उसके 2 बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

स्पेशल: वनडे में 6 हजार से ज्यादा रन बनाने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं मिताली राज

एक ओवर से पहले ही जीतीं नेपाल टीम

इस टी-20 इंटरनेशनल मैच में मालदीव की पूरी टीम 10.1 ओवर में 16 रन पर ही ढेर हो गई थी। नेपाल को मैच जीतने के लिए 17 रन का बहुत छोटा लक्ष्य मिला, जो उसने मात्र 5 गेंदों में ही हासिल कर मालदीव को करारी शिकस्त का अहसास कराया।नेपाल महिला टीम के लिए सलामी बल्लेबाज काजल ने सबसे ज्यादा 5 गेंदों में 13 रन तेजतर्रार की पारी खेलीं। उन्होंने स्कोर में 3 चौके शामिल थे। बाकी 4 रन मालदीव की स्ट्राइक बॉलर ने अतिरिक्त दिए थे। इस तरह नेपाल एक ओवर से पहले ही जीत गया।

 

COMMENT