भारत ने पाक सीमा के साथ पश्चिमी मोर्चे पर तैनात किए स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस

Views : 3803  |  3 minutes read
Tejas-Deployed-IAF

चीन के साथ लंबे समय से एलएसी पर चल रहे सीमा विवाद को ध्यान में रखते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान सीमा के साथ पश्चिमी मोर्चे पर देश में निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस तैनात कर दिए हैं। आपको बता दें कि तेजस एक साथ कई भूमिका निभाने में सक्षम एक हल्का लड़ाकू विमान है। जानकारी के अनुसार, एलसीए तेजस को भारतीय वायुसेना द्वारा पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान सीमा के करीब तैनात किया गया है, ताकि वहां से होने वाली किसी भी संभावित कार्रवाई पर कड़ी नज़र रखी जा सके।

स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान पीएम ने की थी प्रशंसा

जानकारी के अनुसार, दक्षिणी वायु कमान के तहत सुलूर से बाहर पहले तेजस स्क्वाड्रन ’45 स्क्वाड्रन (फ्लाइंग डैगर्स)’ को एक ऑपरेशनल भूमिका में तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है कि हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस की प्रशंसा की थी। उन्होंने इस दौरान कहा था कि एलसीए मार्क1ए संस्करण को खरीदने का सौदा जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। विमानों का पहला स्क्वाड्रन प्रारंभिक ऑपरेशनल क्लीयरेंस संस्करण का है, वहीं दूसरा 18 स्क्वाड्रन ‘फ्लाइंग बुलेट्स’ अंतिम ऑपरेशनल क्लीयरेंस संस्करण का है। बता दें, इसका संचालन 27 मई को सुलूर एयरबेस में भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने किया था।

Read More: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ट्विटर पर इस वजह से किए जा रहे ट्रोल

वर्ष के अंत तक 83 मार्क1ए विमानों का हो सकता है सौदा

जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना और रक्षा मंत्रालय के इस वर्ष के अंत तक 83 मार्क1ए एलसीए तेजस विमानों के लिए सौदे को अंतिम रूप देने की उम्मीद है। सीमा पर चीनी आक्रामकता के मद्देनजर भारतीय वायुसेना ने अपनी हथियारों को चीन और पाकिस्तान दोनों सीमाओं पर तैनात किया है। बल के फॉरवर्ड एयरबेसों को पश्चिमी और उत्तरी मोर्चों पर विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार किया गया है।

COMMENT