यस बैंक: सीबीआई की छापेमारी, राणा परिवार पर ईडी का शिकंजा

Views : 2438  |  3 minutes read

यस ​बैंक के वित्तीय संकट मामले में मुख्य आरोपी राणा कपूर की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद अब सीबीआई भी एक्शन में आ गई है और देश में कई जगह छापेमारी की गई है वहीं ईडी ने राणा परिवार पर शिकंजा कसते हुए पत्नी व बेटी से पूछताछ की है।

11 मार्च तक ईडी की हिरासत में राणा

पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद राणा को कोर्ट में पेश किया जहां से 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया।

सीबीआई ने भी शुरू की छापेमारी

यस बैंक का वित्तीय संकट मामला उजागर होने के बाद सीबीआई भी एक्शन में आ गई है और सोमवार सुबह दिल्ली व मुंबई में कई जगह छापेमारी की है। सीबीआई इस मामले में अपने स्तर पर जांच कर रही है और भ्रष्टाचार के पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read More: यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के घर ईडी का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज

राणा की पत्नी व बेटियों से भी ईडी ने की पूछताछ

राणा कपूर की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी ने राणा के परिवार पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और रविवार रात को राणा की पत्नी व बेटी से कुछ देर तक पूछताछ कर छोड़ दिया। गौरतलब है कि यस बैंक आर्थिक संकट व गडबडी मामले में राणा के साथ परिवार पर भी आरोप लगे हैं इसलिए पूछताछ की गई है।

अब दूसरे एटीएम से भी निकल सकेंगे पैसे

इधर नकदी के संकट से जूझ रहे यस बैंक के खाता धारकों के लिए एक खबर राहत भरी है। अब खाता धारक इस बैंक के एटीएम के साथ अन्य बैंकों के एटीएम से भी पैसा निकाल सकेंगे। यह जानकारी बैंक ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट ​कर दी है।

 

COMMENT