सरकार की इस खास योजना से जीएसटी बिल लेने वालों की खुलेगी ‘किस्मत’

Views : 3254  |  3 minutes read

सामान खरीदने पर ग्राहकों को बिल लेने को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार जल्दी ही एक ऐसी लॉटरी योजना लाने जा रही है जिसके तहत ग्राहकों को दस लाख से लेकर एक करोड़ रुपये तक के इनाम मिल पाएंगे। जानें, आखिर कैसी है यह लॉटरी योजना और इसकी खास बातें-

कर चुकाने को प्रोत्साहित होंगे लोग-

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के सदस्य जॉन जोसफ ने एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कहा कि जीएसटी (G ST) के प्रत्येक बिल पर ग्राहक को लॉटरी ड्रॉ के माध्यम से इनाम जीतने का अवसर मिलेगा और जनता कर चुकाने को प्रोत्साहित होगी।

पोर्टल पर अपलोड होंगे बिल-

जॉन जोसफ ने आगे कहा कि इस योजना के तहत खरीदारी करने वाले लोग अपने इन बिलों को पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे जिससे कंप्यूटर प्रणाली के जरिये लॉटरी ड्रा निकलेगा और इनाम जीतने वालों को सूचना भी मिल पाएगी।

जीएसटी परिषद करेगी समीक्षा-

इस प्रस्तावित लॉटरी योजना की समीक्षा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद करेगी। इसके अलावा यह भी तय किया जाएगा कि लॉटरी योजना में न्यूनतम बिल की सीमा क्या रहे। इस योजना में मिलने वाले पुरस्कारों को उपभोक्ता कल्याण कोष द्वारा दिया जाएगा।

Read More: अब परिवार के साथ इस हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में दोस्त भी होंगे कवर

लोगों में उत्सुकता-

इधर प्रस्तावित लॉटरी योजना की यह खबर मीडिया में आते ही लोगों में उत्सुकता बनी हुई है और योजना की जल्दी शुरूआत का इंतजार कर रहे हैं।

 

 

 

COMMENT