हाईकोर्ट में 9 जजों की स्थायी नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दी मंजूरी

Views : 2512  |  3 minutes read
Supreme-Court-of-India

कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय दिया है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और कलकत्‍ता हाईकोर्ट में जजों की स्‍थायी नियुक्ति की है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के 7 अतिरिक्त न्यायाधीशों को उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की अतिरिक्त न्यायाधीश ज्योत्सना रेवल दुआ और कलकत्ता उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय की नियुक्ति के प्रस्ताव को उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में मंजूरी दी।

Read More: विश्व शांति के लिए भारत और यूरोपीय संघ की भागीदारी जरूरी: पीएम मोदी

ये होंगे पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय के 7 अतिरिक्त न्यायाधीश

इन न्यायधीशों में ये शामिल हैं- जस्टिस हरसिमरन सिंह सेठी, जस्टिस अरुण मोंगा, जस्टिस मंजरी नेहरू कौल, जस्टिस मनोज बजाज, जस्टिस ललित बत्रा, जस्टिस अरुण कुमार त्यागी और जस्टिस हरनरेश सिंह गिल।

COMMENT