हाईकोर्ट के मौजूदा जज की अध्यक्षता में होगी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच, सीएम मान ने किया ऐलान

Views : 907  |  3 minutes read
Sidhu-Moosewala-Murder-Investigation

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने युवा लोकप्रिय पंजाबी गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्या केस की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक कमिशन के गठन का ऐलान किया है। सीएम मान ने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकार सिंह सिद्धू की निवेदन को स्वीकार करते हुए कहा कि राज्य सरकार पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश से इस मामले की मौजूदा जज से जांच करवाने के लिए विनती करेगी।

दोषियों को जेल पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार

राज्य के सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) जैसी किसी भी केंद्रीय एजेंसी को शामिल करने समेत इस जांच कमिशन को पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने डीजीपी को इस घटना के बारे में अपनी कल की प्रैस कान्फ़्रेंस के बारे में स्पष्टीकरण जारी करने को भी कहा। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार इस अपराध के दोषियों को सलाखों पीछे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने पुलिस को इस मामले की तत्काल जांच करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।

सुरक्षा में कोताही बरती गई तो इसकी जिम्मेदारी तय होगी

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती के सभी पहलुओं की भी जांच की जा रही है। सुरक्षा में यदि कोई कोताही बरती गई होगी तो इसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। बता दें, सिद्धू मूसेवाला घटना के वक्त अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ी में नहीं गए थे। यही नहीं, इस दौरान वह अपने साथ सरकार द्वारा प्राप्त सुरक्षाकर्मियों को भी नहीं ले गए थे।

सीएम मान ने कहा कि युवा गायक सिद्धू मूसेवाला पंजाब के एक प्रसिद्ध चेहरे और सभ्याचार का प्रतीक थे। भगवंत मान ने बिछड़ी रूह को श्रद्धांजलि देते कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने परिवार के साथ दुख सांझा किया और दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।

आर्यन खान को ड्रग्स केस में एनसीबी ने दी क्लीन चिट, 14 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी चार्जशीट

COMMENT