पाकिस्तान ने कोरोना संकट के बीच भारत के ख़िलाफ़ छेड़ा साइबर वॉर

Views : 2844  |  3 minutes read
Imran-Khan-Pakistan

पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रही है। वहीं, इस दौर में भी पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। दरअसल, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत के साथ छद्म युद्ध के बाद अब साइबर वॉर भी शुरू कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से भारत सरकार को भेजी गई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे पाकिस्तान सोशल मीडिया का सहारा लेकर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ दुनियाभर में नफ़रत फैला रहा है। ख़ास तौर पर उन खाड़ी देशों में जिनसे भारत के हालिया वर्षों में संबंध और प्रगाढ़ हुए हैं।

हाल में सरकार को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर भारत विरोधी माहौल बनाने की कोशिश की। पाक ने ‘इस्लामोफोबिया इन इंडिया’ के नाम से भारत और ख़ास तौर पर यूएई में झूठा प्रचार करते हुए नफ़रत फैलाने का काम किया।

खाड़ी देशों के सहयोगियों के बीच दरार डालने की कोशिश

सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला कर के भारत और खाड़ी देशों के करीबी सहयोगियों के बीच एक दरार डालने की भरसक कोशिश कर रहा है। एजेंसियों के मूल्यांकन के बाद नॉर्थ ब्लॉक को उन ट्रोल अकाउंट की जानकारी दी गई है जो पाकिस्तान और खाड़ी देशों से भारत में प्रोपेगेंडा फैलाने का काम रहे हैं।

पाकिस्तान ने टेररिस्ट वॉचलिस्ट से हटाए 3800 नाम, फ़िर साबित हुआ आतंक से प्रेम

वैसे तो पाकिस्तान के लिए यह कोई नई बात नहीं है। इससे पहले उसने जम्मू-कश्मीर में लॉकडाउन लगाने और अनुच्छेद-370 हटाने के बाद भी सोशल मीडिया पर लगातार झूठा प्रचार किया था और भारत के खिलाफ नफ़रत का माहौल बनाने की कोशिश की थी। हाल की गतिविधियों पर नज़र रखने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इस पूरे मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’ का हाथ बताया है।

COMMENT