अब रेलवे टिकट बुकिंग के पहले मोबाइल और ई-मेल आईडी का होगा सत्यापन

Views : 1821  |  3 minutes read
Railway-Ticket-Booking-New-Rule

अब यात्रियों को रेलवे टिकट बुकिंग के पहले मोबाइल और ई-मेल आईडी का सत्यापन करना अनिवार्य होगा। दरअसल, आईआरसीटीसी ने ट्रेनों के टिकट की बुकिंग के नए नियम बनाए हैं। अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉगिन के पहले मोबाइल और ई-मेल आईडी का सत्यापन करना होगा। इसके बाद ही टिकट बुक किया जा सकेगा। इस सत्यापन की प्रक्रिया में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। इसे महज एक मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इसके इतर जो यात्री नियमित रूप से आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करते हैं, उन्हें इस प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।

लॉगिन पासवर्ड बनाने के लिए ईमेल व फोन नंबर देना जरूरी

आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी आईआरसीटीसी ऑनलाइन टिकट बुक कर बेचती है। यूजर कंपनी के पोर्टल पर लॉगिन और पासवर्ड बनाकर ऑनलाइन बुकिंग सेवा का फायदा उठाते हैं। हालिया नए नियम के अनुसार, आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉगिन पासवर्ड बनाने के लिए ई-मेल और फोन नंबर की जानकारी देना जरूरी है।

सत्यापन के बाद आसानी से बुक करा सकेंगे टिकट

देश में चलने वाली किसी भी ट्रेन में सफर से पहले ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग करनी होती है। टिकट ऑनलाइन बुक करने से पहले यात्रियों से पोर्टल पर एक लॉग-इन आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाता है। इसलिए लॉग-इन पासवर्ड बनाने के लिए यात्रियों को अब अपना रजिस्टर्ड ई-मेल और फोन नंबर देना होगा। इन दोनों जानकारियों के सत्यापन के बाद कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए आसानी से टिकट बुक कर सकता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले हाल ही में रेलवे ने यात्रियों का ट्रेन में सामान चोरी होने पर शिकायत दर्ज कराने के लिए एक ऐप भी लॉन्च किया था।

Read Also: अब ट्रेन में सामान चोरी होने पर यात्री एप के जरिए भी दर्ज करा सकेंगे शिकायत

COMMENT