चौथी पीढ़ी के पहले क्रिकेटर बन गए हैं न्यूजीलैंड के माइकल स्नेडन

Views : 4003  |  0 minutes read
michael-sneeden

न्यूजीलैंड के डोमेस्टिक लेवल के क्रिकेटर माइकल स्नेडन ने इतिहास बनाया है। वे न्यूजीलैंड के पहले चौथी पीढ़ी के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर बन गए हैं। मंगलवार को न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट प्लंकेट शील्ड में वेलिंग्टन फायरबर्ड्स और केंटरबरी के बीच मैच शुरु हुआ। इस मैच में वेलिंग्टन फायरबर्ड्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में माइकल स्नेडन को भी शामिल किया। माइकल पहली बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं। 27 वर्षीय माइकल न्यूजीलैंड की स्नेडन फैमिली के चौथी पीढ़ी के सदस्य हैं। उनसे पहले उनकी तीन पीढ़िया क्रिकेट खेल चुकी है।

परदादा भी खेल चुके हैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट

वेलिंग्टन फायरबर्ड्स टीम के माइकल स्नेडन इस मैच में उतरते ही न्यूजीलैंड के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिनकी लगातार चौथी पीढ़ी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है। उनके पिता मार्टिन स्नेडन (1977-78 से 1989-90 तक), दादा वॉरविक स्नेडन (1946-47 में) और परदादा नेसी स्नेडन (1909-10 से 1927-28 तक) न्यूजीलैंड की घरेलू क्रिकेट में ऑकलैंड टीम का प्रथम श्रेणी में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अब माइकल उनकी चौथी पीढ़ी के क्रिकेटर बन गए हैं। उनके पिता अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।

Read More: 90 के दशक में सबसे ज्यादा फ़ीस लेने वाले सिंगर्स में एक थे अभिजीत भट्टाचार्य

न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट और वनडे खेल चुके हैं पिता

माइकल स्नेडन के पिता मार्टिन स्नेडन ने न्यूजीलैंड के लिए 25 टेस्ट और 93 एकदिवसीय मैच खेले। उनके पिता बतौर गेंदबाज कीवी टीम में शामिल रहते ​थे। उन्होंने टेस्ट में 58 और एकदिवसीय क्रिकेट में 114 विकेट अपने नाम किए। माइकल के परदादा नेसी स्नेडन ने भी न्यूजीलैंड के लिए कुछ मैच कप्तान के तौर पर खेले थे। लेकिन जब नेसी ने न्यूजीलैंड की कप्तानी की तब कीवी टीम को टेस्ट टीम का दर्जा हासिल नहीं हुआ था।

michael-sneeden

स्नेडन फैमिली की बात करें तो माइकल स्नेडन इस परिवार के छठे ऐसे सदस्य हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है। नेसी स्नेडन के दो बेटे कोलिन और सिरिल स्नेडन ने 1920 से 1940 के बीच ऑकलैंड के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला था। माइकल स्नेडन मीडियम पेसर हैं और उन्होंने पिछले साल ऑकलैंड के लिए दो लिस्ट ए मैच खेले थे। अब माइकल ने वेलिंग्टन फायरबर्ड्स टीम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पर्दापण किया है।

COMMENT