महिंद्रा जल्द ही लॉन्च करेगी अपनी नई स्कॉर्पियो, पुरानी एसयूवी से कहीं ज्यादा दमदार होगी

Views : 8087  |  0 minutes read

भारतीय ऑटो बाजार से एक नई खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो महिंद्रा जल्द ही अपनी मोस्ट पॉप्युलर एसयूवी स्कॉर्पियो को पहले से कहीं ज्यादा दमदार और शानदार अंदाज में लेकर आने वाली है। बता दें कि यह एसयूवी का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल होगा जो मॉडर्न प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और पहले से कहीं ज्यादा पॉवरफुल होगा। जिसे कंपनी अगले साल होने जा रहे ऑटो एक्सपो में लॉन्च करेगी। नई स्कॉर्पियो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही अपनी इस नई एसयूवी से पर्दा उठा सकती है।

आक्रामक कीमत 

नई स्कॉर्पियो की कीमत की बात करें तो यह बेहद आक्रामक होगी। इसकी कीमत पर नजर डालें तो फिलहाल Mahindra Scorpio की कीमत 10 लाख से 16.63 लाख रुपये के बीच है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि नई स्कॉर्पियो की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है।

इंजन

अब बात करे कार के महत्वूपर्ण भाग यानि इंजन की तो मौजूदा स्कॉर्पियो को कंपनी ने दो वेरियंट में उपलब्ध है। पहला 2523 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 75 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कार का यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। वहीं बात करें दूसरे वेरिएंट की तो इसमें 2179सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है, जो कि 140 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

डाइमेंशन

बात करें कार के डाइमेंशन की तो मौजूदा स्कॉर्पियो में 60 लीटर का फ्यूल टैंक है। एसयूवी का कुल वजन 2610 किलो, लंबाई 4456 mm, चौड़ाई 1820 mm, ऊंचाई 1995 mm, व्हीलबेस 2680 mm है। अब यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि नई स्कॉर्पियो में पहले के मुकाबले कितने बदलाव देखने को मिलेगा। फिलहाल इसके लिए इंतजार करना होगा।

COMMENT