गुजरात के सीएम रुपाणी का हुआ कोरोना टेस्ट, होम क्वारनटीन होने का किया फैसला

Views : 2133  |  3 minutes read

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए कांग्रेस के एक विधायक के साथ बैठक के बाद एहतियातन कोरोना टेस्ट करवाया है हालांकि रूपाणी को वायरस का कोई लक्षण नहीं मिला है लेकिन उन्होंने होम क्वारनटीन होने का निर्णय लिया है।

जानिये, यह है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला ने कोरोना संक्रमण के नमूने दिए थे और इसके बाद वह अन्य विधायकों के साथ मंगलवार सुबह सीएम रूपाणी से मिलने गए और बैठक की। जिसके बाद शाम को विधायक खेड़ावाला में कोरोना की पुष्टि हो गई और यह जानकारी मिलने के बाद सीएम ने कोरोना का टेस्ट करवाया है।

कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हैं सीएम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के सीएम रूपाणी कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हैं। सीएम का चिकित्सा विशेषज्ञों ने परीक्षण किया था जिसमें वह पूरी तरह ठीक पाए गए हैं लेकिन सीएम ने होम क्वारनटीन होने का ही फैसला लिया है।

Read More: कोरोना अपडेट : राजस्थान में बढ़ता ही जा रहा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा

एक हफ्ते तक किसी से नहीं मिलेंगे सीएम

इधर इस घटना के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव अश्विनी कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि सीएम रूपाणी की सेहत अच्छी है लेकिन वह अगले एक हफ्ते तक किसी से भी मीटिंग नहीं करेंगे और सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, टेलीफोन कॉल आदि के माध्यम से काम करेंगे।

COMMENT