कोरोना अपडेट : राजस्थान में बढ़ता ही जा रहा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा

Views : 3472  |  3 minutes read

राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। मरीजों की यह संख्या अब तक 1034 तक पहुंच चुकी है। चौंकाने वाली बात यह है कि राजधानी जयपुर में मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है और अब तक पूरे राज्य के लगभग आधे मरीज अकेले जयपुर में ही हैं।

अब इतने हुए कोरोना मरीज, जानें संख्या

मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1034 पहुंच चुकी है और इसमें भी सिर्फ जयपुर में ही 468 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या रामगंज की ही है। इसके अलावा जोधपुर में 102, झुंझुनूं में 32, टोंक में 59, भीलवाड़ा में 28, बांसवाड़ा में 59, बीकानेर में 34, जैसलमेर में 30, कोटा में 64 सहित राज्य के 25 जिलों से मरीज संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं।

Read More: राजस्थान: प्‍लास्‍ट‍िक थैलियों में थूंककर घरों में फेंकते हुए महिलाएं सीसीटीवी में कैद

जयपुर मेट्रो यात्री सेवा भी 3 मई तक बंद

इधर लॉकडाउन को देखते हुए जयपुर में मेट्रो यात्री सेवा भी पूरी तरह से 3 मई तक बंद कर दी गई है। जयपुर मेट्रो अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि केंद्र की घोषणा के बाद व कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने और कर्मचारियों,यात्रियों की सुरक्षा को लेकर यह फैसला लिया गया है। वहीं मेट्रो प्रशासन ने अधिकारी व कर्मचारियों को अपने घर से ही कार्य कर कार्य रिपोर्ट वॉट्सएप ग्रुप पर भेजने के लिए निर्देशित किया है।

जयपुर के रामगंज में आरएसी तैनात, गलियों में की तारबंदी

राजधानी जयपुर कोरोना संक्रमण के हिसाब से हाई रिस्क यानि रेड जोन में है। पूरे राज्य के मरीजों में से लगभग आधे मरीज जयपुर के ही हैं। जयपुर का रामगंज इलाका कम्युनिटी संक्रमण की रेखा पर नजर आ रहा है। रामगंज में अब तक लगभग 400 मामले संक्रमण के आ चुके हैं और संक्रमण ज्यादा नहीं फैले इसलिए रामगंज में दो कंपनी आरएसी की अब तैनात कर दी गई है और पुलिसकर्मियों के साथ होमगार्ड के जवान भी तैनात है। पूरे इलाके की गलियों व प्रमुख रास्तों में तारबंदी कर दी गई है और ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है।

COMMENT