एसबीआई: अब 30 जून तक ATM से पैसे निकालने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज

Views : 3166  |  3 minutes read
State-Bank-of-India

भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। एसबीआई अब ग्राहकों द्वारा एटीएम से किए गए लेनदेन पर सर्विस चार्ज नहीं लेगा। इस सुविधा के तहत भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक किसी अन्य बैंक के एटीएम पर भी 30 जून तक इसका लाभ उठा सकते हैं। एसबीआई ने 15 अप्रैल, 2020 को अपनी वेबसाइट पर इस बारे में आधिकारिक घोषणा की। आधिकारिक घोषणा के अनुसार, 24 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई घोषणा को देखते हुए बैंक ने एटीएम और अन्य बैंक में किए गए सभी एटीएम लेनदेन के लिए एटीएम शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की थी घोषणा

इससे पहले 24 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कहा था कि किसी भी बैंक के ग्राहक द्वारा किसी भी अन्य बैंक के एटीएम से तीन महीने तक यानी 30 जून तक नकद निकासी पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। डेबिट कार्डधारक किसी भी अन्य बैंकों से निश्चित अवधि तक मुफ्त में नकदी निकाल सकते हैं। वित्त मंत्री सीतारमण ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया था।

Read  More: सभी अवधि के लोन पर 0.35 फीसदी की कटौती करेगा भारतीय स्टेट बैंक

बचत जमा पर 0.25 फीसद की कटौती

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसबीआई ने 15 अप्रैल से बचत जमा खाते पर ब्याज दर भी घटा दी है। अब बचत खाते में जमा पर 2.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। भारतीय स्टेट बैंक ने बचत जमा पर 0.25 फीसद की कटौती की है। साथ ही एसबीआई ने सभी अवधि के लोन पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर में भी 0.35 फीसदी की कटौती की घोषणा की थी। यानी अब ग्राहकों को लोन सस्ते में मिल जाएगा। बैंक ने एक साल के लोन पर ब्याज की दर 7.75 फीसदी से घटाकर 7.40 फीसदी कर दी है। इसका फायदा ग्राहकों को मिलने वाला है।

COMMENT