अगर ये नहीं किया तो जल्द ही बंद हो जाएगी आपकी सिम, जानिए कैसे

Views : 3314  |  0 minutes read
telecom

बढ़ते प्रतिस्पर्धा के दौर में कोई भी नेटवर्क आॅपरेटर अपने ग्राहकों को खोने का जोखिम नहीं उठा सकता है। इन दिनों ग्राहकों को जियो पर काफी बेहतरीन सर्विस और आॅफर्स मिल रहे हैं, जिसके चलते ज्यादातर कस्टमर्स जियो की तरफ रूख कर रहे हैं। इस कारण कस्टमर्स अपनी दूसरी सिम को सिर्फ एक आॅपशन के तौर पर रखते हैं, जिस पर अब लगाम लगने वाली है।

दरअसल कुछ दिन पहले ही भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों के नंबर पर फ्री इनकमिंग सेवा समाप्त करते हुए मिनिमम रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं। जिसके कारण अब यूजर्स को मिनिमम रिचार्ज कराना ही पड़ेगा। दोनों टेलिकॉम कंपनियां ये रिचार्ज प्लान्स जियो की वजह से हो रहे घाटे और इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो रहे खर्च की भरपाई करने के लिए लेकर आईं हैं।

रिचार्ज नहीं कराने पर बंद हो सकती है सिम :

टेलीकॉम कम्पनियों के इस नए नियम के चलते अगर कोई ग्राहक अपने नंबर को 30 दिनों तक इन मिनिमम रिचार्ज पैक्स के साथ रिचार्ज नहीं कराते हैं तो उनके आउटगोइंग कॉल्स बंद कर दिए जाएंगे। वहीं 45 दिनों के बाद इनकमिंग कॉल्स भी बंद कर दिए जाएंगे। हांलाकि, इन मिनिमम रिचार्ज पैक्स की जरूरत उन यूजर्स को नहीं होगी जो रेग्यूलर अपना फोन रिचार्ज कराते हैं।

vodafone idea

Airtel और Vodafone-Idea के मिनिमम रिचार्ज पैक्स :

यूजर्स के लिए 35, 65 और 95 रुपये के मिनिमम रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध हैं। 35 रुपये वाले प्लान में उन्हें 26 रुपये का टॉकटाइम और 100MB डाटा मिलेगा और 65 रुपये वाले प्लान में 55 रुपये का बैलेंस और 200MB डाटा का लाभ मिलेगा। दोनों प्लान्स में कॉलिंग के लिए 1 पैसा प्रति सेकंड का चार्ज लगेगा। वहीं 95 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 95 रुपये का फुल टॉकटाइम और 500MB डाटा मिलता है। इस प्लान में कॉलिंग के लिए 30 पैसा प्रति मिनट का चार्ज लगता है।

Airtel का 23 रुपये वाला रिचार्ज पैक :

हाल ही में एयरटेल ने 23 रुपये वाला एक नया रिचार्ज पैक लॉन्च किया है। इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी पर लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए 2.5 पैसा प्रति सेकेंड चार्ज देना होगा। वहीं लोकल SMS के लिए 1 रुपये और नैशनल SMS के लिए 1.5 रुपये चार्ज देना होता है। हालांकि इस प्लान में ग्राहकों को डाटा का लाभ नहीं मिल पाएगा।

COMMENT