लम्बे इंतज़ार के बाद मैदान में उतरा वोडाफोन, जियो को टक्कर देगा ये नया प्लान

Views : 3181  |  0 minutes read
vodafone and idea

वोडाफोन और आइडिया जैसी दो बड़ी कंपनियों के एक हो जाने के बाद यूजर्स को काफी उम्मीदें थीं कि उन्हें अब कुठ बेहतर प्लान्स मिलने वाले हैं। लेकिन कई कोशिशों के बाद भी कम्पनी ऐसा कोई प्लान नहीं ला पाई, जो Jio को टक्कर दे सके। ऐसे में अब वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 149 रूपये है।

इस प्लान का मुकाबला एयरटेल और जियो के 149 रुपये वाले प्लान से होने वाला है। एयरटेल की तरह ही वोडाफोन के इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की होगी, जिसमें ग्राहको को प्रतिदिन 1GB डेटा यानी कुल 28 जीबी डाटा मिलेगा। डेटा के अलावा प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा भी ग्राहक इस प्लान के ज़रिये उठा सकते हैं।

airtel jio vodafone

हालांकि वोडाफोन का ये नया प्लान केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए ही वैलिड है। इसमें दिए जा रहे अनलिमिटेड कॉलिंग में प्रतिदिन 250 मिनट और प्रतिहफ्ते 1000 मिनट की बाध्यता रहेगी। साथ ही यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के दौरान 100 से ज्यादा यूनिक नंबरों में कॉल करने की अनुमति नहीं होगी। वैसे देखा जाए तो वोडाफोन और एयरटेल दोनों के प्लान लगभग एक समान ही हैं।

दूसरी तरफ SMS की बात करें तो ये सभी सर्किलों में समान नहीं है। यानी कुछ सर्किलों में प्रतिदिन 100SMS दिया जाएगा तो कहीं पूरी वैलिडिटी के दौरान केवल 100SMS ही मिलेगा। कुछ अंतरों की अगर बात करें तो अनलिमिटेड कॉलिंग को लेकर यहां कोई बाध्यता नहीं है। साथ ही कंपनी अपने कुछ यूजर्स को पूरी वैलिडिटी को दौरान केवल 1GB डेटा ही मुहैया करा रही हैं।

COMMENT