इंडियन बैंक के एटीएम से 1 मार्च से नहीं मिल पाएंगे दो हजार के नोट

Views : 4836  |  3 minutes read

अगर आप इंडियन बैंक के एटीएम से रूपये निकालते हैं तो जरा ध्यान दें, 1 मार्च 2020 से इस बैंक के देशभर में एटीएम से आप 2 हजार रूपये के नोट नहीं निकाल पाएंगे। बैंक के अनुसार 2 हजार के नोट को चेंज कराने के लिए बैंक में लगने वाली भीड को लेकर यह फैसला लिया गया है।

इसलिए यह फैसला

इंडियन बैंक ने 2000 के नोट एटीएम से हटाने का फैसला बैंक में आए दिन होने वाली अव्यवस्थाओं को लेकर लिया है। लोग इस बैंक के एटीएम से 2 हजार का नोट निकालने के बाद शाखा में आकर चेंज करवाने के लिए छोटे नोटों की मांग करते थे जिससे कामकाज प्रभावित होता था। इस बैंक में ही जहां एटीएम लगे हुए हैं वहां यह परेशानी ज्यादा होती थी।

सिर्फ एक बैंक ने उठाया कदम

एटीएम में 2 हजार के नोट नहीं डालने का यह फैसला केवल इंडियन बैंक ने लिया है। इसके अलावा अन्य किसी सरकारी या निजी बैंक ने इस तरह का कदम अभी नहीं उठाया है और अन्य बैंक के एटीएम में 2 हजार के नोट मिलते रहेंगे।

Read More: बैंक ने बिना कारण लोन देने से किया मना तो सरकार तक होगी शिकायत

इंडियन बैंक के इतने हैं एटीएम

पूरे देश में इंडियन बैंक के करीब 4 हजार एटीएम हैं और 3 हजार ब्रांच हैं। लगभग 3200 एटीएम शाखा में ही है और बाकी अलग हैं।

बैंक शाखा में मिल जाएंगे नोट

2 हजार के नोट एटीएम की जगह इस बैंक की शाखा में मिल जाएंगे। ग्राहक ब्रांच से पैसे निकालते समय 2 हजार का नोट ले सकता है।

 

COMMENT