गूगल नहीं सुन रहा था शिकायत इस शख्स ने जगह जगह चिपकवा दिए उसके खिलाफ पोस्टर

Views : 2742  |  0 minutes read

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल को एक भारतीय शख्स की परेशानी दूर नहीं करना भारी पड़ गया। हरियाणा के रहने वाले मनु अग्रवाल काफी समय से अपने गूगल कंपनी द्वारा निर्मित फोन पिक्सल में कुछ तकनीकी खराबी के कारण परेशान थे जिसके लिए मनु ने कस्टमर केयर पर फोन कर सीधा और सरल तरीका अपनाया। कस्टमर केयर पर फोन करने के बावजूद वहां से कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला तो अग्रवाल ने ट्विटर को अपना हथियार बनाया जहां उन्होंने पीएम मोदी समेत गूगल सीईओ सुंदर पिचाई को टेग किया। अग्रवाल को जब ट्विटर पर भी गूगल की तरफ से कुछ खास फायदा नहीं हुआ तो उन्होंने दिल्ली के कनॉट प्लेस में गूगल के विरोध में ऐसे पोस्टर्स लगा दिया जिनकी तस्वीरे लोग अब गूगल को टैग कर रहे हैं।

देखिए तस्वीरें

https://twitter.com/ManuAggarwall/status/973640738075537408

 

https://twitter.com/ManuAggarwall/status/1079458224254857216

google
इतना ही नहीं अग्रवाल ने बकायदा अपनी कार की छत पर भी गूगल विरोधी फ्लैक्स बनवाया है जिसका लोग वीडियो बनाकर खूब वायरल कर रहे हैं।

COMMENT