यह बैंक दे रहा है आपके सोने पर कमाने का मौका, जानिए कैसे ले सकते हैं आप इसका फायदा

Views : 3362  |  0 minutes read

आपने गोल्ड ज्वैलरी पर लोन के बारे में तो बहुत सुना होगा जिसमें कई बैंक आपको सोने के बदले में लोन के रूप में पैसे उधार देती है, साथ ही उस पैसे पर आपसे ब्याज वसूलती है। अब आपको मुसीबत में काम आने वाले सोने के आभूषणों पर एक बैंक कमाने को मौका दे रही है। जी हां अगर आप इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की गोल्ड डिपॉजिट स्कीम (SBI Gold Deposit Scheme) में लगाते हैं तो घर पर रखे हुए सोने के आभूषणों पर कमाई कर सकते हैं।

इस तरीके से करे निवेश
सोने के सिक्के हो या कोई ऐसा आभूषण जिसमें कोई कोई कीमती पत्थर या धातु (मेटल) ना लगा हो, इस प्रकार के सोने पर ही आप इस स्कीम का लाभ उठा सकते है और इस सोने को बैंक में जमा करवाया जा सकता है।

जो लोग अपने सोने के आभूषणों पर मुनाफा कमाना चाहते हैं वे कस्टमर्स एक एप्लिकेशन फॉर्म, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ और इंवेट्ररी फॉर्म भरकर सोना जमा कर सकते हैं।
एसबीआई बैंक ने देश भर की सात ब्रांच को इसके लिए अधिकार दिया है। गोल्ड डिपॉजिट स्कीम की पूरी जानकारी एसबीआई द्वारा अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।

कितना सोना जमा करा सकते हैं आप
इस योजना के तहत एसबीआई ने कुछ सीमाएं निर्धारित की है जिसमें आपको कम से कम 30 ग्राम सोना जमा करना होगा। अधिकतम सोना जमा करने की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।

सोना डिपॉजिट करने की अवधि –
शॉर्ट टर्म (लघु अवधि) बैंक डिपॉजिट के अंतर्गत सोना 1 से 3 साल के लिए जमा कर सकते हैं।
मीडियम टर्म (मध्यम अवधि) गवर्नमेंट डिपॉजिट में 5 से 7 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। सरकार की तरफ से बैंक ये सोना अपने पास जमा करेगा।
लॉन्ग टर्म (लम्बी अवधि) गवर्नमेंट डिपॉजिट 12 से 15 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। सरकार की तरफ से बैंक ये सोना अपने पास जमा करेगा।

इस तरह मिलेगा ब्याज
लघु अवधि के लिए जमा बैंक डिपॉजिट पर
— 1 वर्ष के लिए जमा सोने पर 0.55 प्रतिशत,
— 1 से 2 साल के लिए 0.55 प्रतिशत और
— 2 से 3 साल के लिए निवेश करने पर 0.60 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।
मध्यम अवधि गवर्नमेंट डिपॉजिट पर 2.25 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।
लम्बी अवधि गवर्नमेंट डिपॉजिट पर 2.50 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।

इस प्रकार करती है गोल्ड डिपॉजिट स्कीम काम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रीवैम्प्ड गोल्ड डिपॉजिट स्कीम (Revamped Gold Deposit Scheme R-GDS) में गोल्ड को फिक्स डिपॉजिट की तरह जमा कराया जाता है। आप जमा किए गए सोने पर 0.55 प्रतिशत से 2.5 प्रतिशत ब्याज प्रति वर्ष की दर से कमा सकते हैं।

कौन कर सकता है निवेश
जो भी योजना का लाभ लेना चाहता है वह व्यक्ति या तो अकेला या फिर ज्वॉइंट अकाउंट खुलवा सकता है। पार्टनरशिप फर्म, प्रोपराइटरशिप, सेबी के अंदर रजिस्टर्ड म्यूचुअल फंड, एक्सचेंज ट्रेड फंड, ट्रस्ट, कंपनी कोई भी इस स्कीम में निवेश कर सकता है।

COMMENT