एसबीआई ने होम लोन की ब्याज दर में कटौती की, ग्राहक इस दिन तक उठा सकेंगे फायदा

Views : 2741  |  3 minutes read
SBI-Home-Loan-Offer

अगर आप लंबे समय से अपना खुद का मकान खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह ख़बर आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी हो सकती है। दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। भारतीय स्टेट बैंक ने सिबिल स्कोर के आधार पर होम लोन में 70 बेसिस पॉइंट यानि करीब 0.7 फीसदी तक रियायत देने का ऐलान किया है। ब्याज दरों में में कटौती के बाद एसबीआई का होम लोन न्यूनतम 6.70 ब्याज दर का हो गया है।

ग्राहकों को 31 मार्च तक मिलेगा स्कीम का फायदा

जानकारी के अनुसार, एसबीआई की यह रियायती ब्याज दर सिर्फ 31 मार्च, 2021 तक लिये जाने वाले होम लोन पर रहेगी। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक ने 31 मार्च तक 100 फीसदी प्रोसेसिंग फीस माफ करने का ऐलान भी किया है। इसका मतलब है कि मार्च महीने के अंत तक होम लोन लेने वालों को प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी पड़ेगी।

बैंक ने ब्याज दर रियायत को सिबिल स्कोर से जोड़ा

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने एक बयान में कहा गया कि यह रियायती दर उन्हीं लोगों को मिलेगी, जिनका सिबिल में स्कोर अच्छा होगा। बैंक ने अपने ब्याज दर रियायत को सीआईबीआईएल (CIBIL) स्कोर से जोड़ा है। बैंक ने कहा, ‘एसबीआई का यह मानना है कि अच्छे पेमेंट इतिहास वाले ग्राहकों को बेहतर दरें मुहैया करनी चाहिए। एसबीआई होम फाइनेंस में भारतीय होम लोन बाजार का अगुआ बना हुआ है। बता दें कि बैंक की मौजूदा पेशकश के साथ ग्राहकों के लिए होम लोन लेना काफी किफायती साबित होगा, क्योंकि इसकी ईएमआई भी घट जाएगी।

गौर करने वाली बात ये है कि अब सिबिल स्कोर के हिसाब से भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को 75 लाख रुपए तक के होम लोन पर सबसे कम 6.7 फीसदी की ब्याज दर देनी होगी। इसी तरह 75 लाख रुपए से अधिक के मकानों के लिए सबसे सस्ती ब्याज दर 6.75 फीसदी की रहेगी।

Read More: केंद्र सरकार ने निजी बैंकों पर लगा प्रतिबंध हटाया, सरकारी लेन-देन भी कर पाएंगे

COMMENT