2 साल में 48 गूगल कर्मचारियों पर लग चुका है यौन उत्पीड़न का आरोप, पिचई ने दिया सभी आरोपों का जवाब

Views : 2813  |  0 minutes read
sundar pichai

देश में चल रहे मीटू मूवमेंट ने अब गूगल को भी घेर लिया है। यौन उत्पीड़न के आरोप में गूगल 2 साल में करीब 48 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुका है, इनमें से 13 कंपनी के सीनियर अफसर थे। वहीं न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर में आरोप लगाया गया था कि कम्पनी ने एंड्रायड के जनक एंडी रूबिन को 90 करोड़ डॉलर का एक्जिट पैकेज देकर विदा किया था। जबकि यौन उत्पीड़न के आरोप में निकाले गए दूसरे लोगों को कोई एक्जिट पैकेज नहीं दिया गया।

इसी के कारण अब गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने सैन फ्रांसिस्को में इसका जवाब देते हुए दावा किया है कि जिन लोगों को यौन उत्पीड़न के आरोप में निकाला गया उनमें से किसी को भी एक्जिट पैकेज नहीं दिया गया है। एंडी रूबिन पर जारी की गई रिपोर्ट को समझना कठिन है, लेकिन गूगल के वर्कप्लेस पर बेहतर माहौल बनाने का प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने अपने कर्मचारियों को भेजे ई मेल में बताया है कि यौन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी हमेशा सख्त एक्शन लेगी।

Andy Rubin
Andy Rubin

कौन है एंडी रूबिन :—

मोबाइल यूजर्स की इस दुनिया में लगभग 85 फीसदी स्मार्ट फोन्स में एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम होता है। एंडी रूबिन को एंड्रायड का जनक माना जाता है। साल 2013 में एक महिला ने आरोप लगाया था रूबिन ने उन्हें होटल के कमरे में बुलाया था। इसी के कारण रूबिन ने 2014 में कंपनी छोड़ दी थी। दूसरी तरफ रूबिन के प्रवक्ता ने यौन उत्पीड़न के इन आरोपों को खारिज कर दिया था। उनका कहना था कि रूबिन ने अपने मन से कंपनी छोड़ी थी।

COMMENT