अगले 2-3 हफ्ते महामारी से निपटने के लिए काफी महत्वपूर्ण-स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

Views : 4127  |  3 minutes read

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बडा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि अगले 2-3 हफ्ते भारत में कोरोना की महामारी से निपटने के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं और देश के 4,00 जिलों में कोरोना अभी नहीं पहुंचा है।

देश में अब तक हुई इतनी मौत, इतना पहुंचा आंकड़ा

भारत में लॉकडाउन 2 आगामी 3 मई तक लागू हो चुका है लेकिन अभी भी कोरोना संक्रमितों के मामले कम नहीं हुए है और मौत का ग्राफ भी बढता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर जारी आंकड़े के अनुसार देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,933 हो गई है और 392 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: गुजरात के सीएम रुपाणी का हुआ कोरोना टेस्ट, होम क्वारनटीन होने का किया फैसला

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिया यह बयान

इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि देश में अभी 400 जिलों में कोरोना संक्रमण नहीं हुआ है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दो तीन हफ्ते कोरोना से निपटने के लिए भारत में काफी महत्वपूर्ण रहेंगे।

‘चमगादड़ से इंसान में वायरस आने की घटना बहुत दुर्लभ’

इधर कोरोना वायरस के मामले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय व आईसीएमआर ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि 1 हजार साल में ऐसा एक बार होता है कि चमगादड़ से इंसान में इस तरह वायरस आए और यह घटना बहुत ही दुर्लभ है।

 

COMMENT