Mercedes-Benz GLC Coupe भारत में हुई लॉन्च, यहां जानें शानदार फीचर्स और कीमत

Views : 3007  |  5 min read

लक्जरी कार निर्माता जर्मन कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारत में GLC कूप को दो वेरिएंट – 300d 4MATIC डीजल और 300 4MATIC पेट्रोल वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। GLC कूप भारत में कंपनी के स्थानीय पोर्टफोलियो में 10 वां वैश्विक उत्पाद है।

जीएलसी कूप को खरीदने वाले भारतीय ग्राहकों की जेब पर कम वजन पड़ेगा। क्योंकि इसका उत्पादन भारत में ही किया जाएगा। कार में MBUX अभिनव टेलीमैटिक्स मिलता है जो सहज तर्क और नियंत्रण विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला का दावा करता है। इसके अलावा, जीएलसी कूप मर्सिडीज मी कनेक्ट से लैस है जो रिमोट लॉक / अनलॉक, कार लोकेटर, स्पीड मॉनिटर, आपातकालीन ई-कॉल आदि जैसी कई सुविधाजनक कनेक्ट सुविधाएँ प्रदान करता है, जो ग्राहक के स्मार्ट फोन / टैबलेट से आसानी से कनेक्ट होगीं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो-

डीज़ल वेरिएंट
1,950cc – 242bhp / 500Nm
9 जी-ट्रोनिक ट्रांसमिशन

पेट्रोल
1,991cc – 254bhp / 370Nm
9 जी-ट्रोनिक ट्रांसमिशन

स्पीड के मामले में इस कार की अधिकत्तम रफ्तार 240 किमी प्रति घंटे की है। यह महज 6.3 सेकेंड में ही 0-100 किमी की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

कार की कीमत की बात करें तो इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत  62.70 लाख रुपये से शुरू होती है। ग्राहकों के लिए यह कई कलर ऑप्शन में उतारी गई है। जिनमें Graphite Grey, Designo Hyacinth Red Metallic, Mercedes-Benz GLC Coupe Brilliant Blue, Mojave Silver, Obsidian Black और Polar White में उपलब्ध होगी।

COMMENT