पेटीएम की बीमा बिजनेस में एंट्री, जीवन,स्वास्थ्य व ऑटो बीमा होंगे

Views : 3635  |  3 minutes read

पेटीएम ने इंश्‍योरेंस क्षेत्र में अपना कदम रख दिया है। अब एक ही प्लेटफार्म पर लोग अपना जीवन,हेल्थ व गाडी का बीमा करा सकेंगे जिससे समय की बचत होगी। पेटीएम की सहयोगी कंपनी पेटीएम इंश्‍योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड ने बीमा ब्रोकर बिजनेस के लिए लाइसेंस प्राप्त कर लिया है।

इरडा ने दी अनुमति

पेटीएम की परिचालक कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन्स लिमिटेड ने यह जानकारी दी है। कंपनी ने आगे बताया कि (IRDAI ) इरडा से उसकी पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली इकाई पेटीएम इंश्‍योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड को बीमा ब्रिकी करने के लिए यह लाइसेंस मिल चुका है।

इन बीमों को बेच पाएगी कंपनी

कंपनी इंश्‍योरेंस सेक्टर में यह बडा कदम रख कर इंडिया में अपने लाखों ग्राहकों को जीवन,स्वास्थ्य व गाडियों के बीमे बेच पाएगी। ​कंपनी के इस निर्णय से लोगों को एक ही प्लेटफार्म पर बीमे का चुनाव करना आसान हो जाएगा।

Read More: पेटीएम केवाईसी फ्रॉड के चंगुल में कहीं आप न फंस जाए, जानें इस तरह के फ्रॉड से बचने के तरीके

कई कंपनियों के साथ की साझेदारी

पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली इकाई पेटीएम इंश्‍योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड पीआईबीपीएल ने बीमे बेचने के लिए भारत की 20 अग्रणी कंपनियों के साथ साझेदारी की है और भविष्य में अन्य कई कंपनियों के साथ हाथ मिलाने की उम्मीद है। कंपनी बीमे करने के साथ क्लेम संबंधित सेवाएं भी उपलब्ध कराएगी।

 

COMMENT