लॉकडाउन 3.0 : विदेश में फंसे भारतीयों को लाने की प्रकिया सात मई से होगी शुरू

Views : 4085  |  3 minutes read

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के बाद विदेशों में फंसे भारतीयों की जल्दी ही अपने देश वापसी हो सकेगी। इस मामले में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बयान दिया है कि 7 मई से विभिन्न देशों में फंसे हुए भारतीयों को वापस देश लाने के लिए उड़ानों का संचालन किया जाएगा।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कही ये बात

केंद्र सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि वायरस की वजह से लॉकडाउन लगने के बाद विदेशों में फंसे हुए भारतीयों को अपने देश लाने की शुरूआत 7 मई से की जावेगी। इस दौरान 7 मई से 13 मई तक 64 अलग अलग उड़ाने संचालित की जाएंगी।

Read More: दिल्ली में शराब पर विशेष कोरोना टैक्स, छत्तीसगढ़ में एप-वेबसाइट से होम डिलीवरी

पहले सप्ताह इन देशों के लिए संचालित होंगी उडान

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अनुसार पहले सप्ताह में जिन देशों के लिए उडानें संचालित होंगी उनमें यूएई, सऊदी अरब, कतर, यूके, सिंगापुर, यूनाइटेड स्टेट्स, बांग्लादेश आदि देश हैं।

जिनमें नहीं कोरोना के लक्षण वहीं आ सकेंगे देश

गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि सिर्फ वहीं लोग देश लौट सकेंगे जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं होंगे। इसके अलावा यात्रा का खर्च भी या​त्री खुद वहन करेंगे। मंत्रालय के बयान के अनुसार देश लौटने पर सभी यात्रियों की चिकित्सा जांच भी होगी और 14 दिन के लिए अलग रहना होगा।

COMMENT