ट्विटर की टक्कर में स्वदेशी एप ‘टूटर’ लॉन्च, कई हस्तियों के अकाउंट हुए वेरिफाईड

Views : 3682  |  3 minutes read
Tooter-Vs-Twitter

चाइनीज एप्स पर बैन के बाद मेड इन इंडिया एप्स और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स को लेकर भी मांग हो रही है। टिकटॉक की टक्कर में चिंगारी जैसे कई एप्स भी लॉन्च हुए, वहीं अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की टक्कर में टूटर (Tooter) लॉन्च हो गया है जिसे स्वदेशी कहा जा रहा है। Tooter पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अकाउंट का भी स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में पीएम मोदी का अकाउंट ट्विटर की तरह ही ब्लू बैगेज के साथ वेरिफाईड दिखा रहा है।

इन हस्तियों के अकाउंट वेरिफाईड दिखा रहा

सोशल मीडिया पर इस देसी माइक्रोब्लॉगिंग साइट टूटर की काफी चर्चा हो रही है। पीएम मोदी के अलावा Tooter पर गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अभिषेक बच्चन, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का भी अकाउंट बन गया है जिसे वेरिफाईड भी कर दिया गया है, हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि ये अकाउंट पीएम मोदी और अन्य लोगों ने खुद बनाएं हैं या फिर किसी की शरारत है।

टूटर का लोगो दिखता है शंख की तरह

जानकारी के मुताबिक, टूटर को इसी साल जून-जुलाई में लॉन्च किया गया है और अगस्त में पीएम मोदी ने इस पर अपना अकाउंट बनाया है। टूटर की की वेबसाइट का यूआरएल https://tooter.in/ है और इसे गूगल प्ले-स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है, हालांकि इसका आईओएस वर्जन अभी नहीं आया है। टूटर का लोगो शंख की तरह है, जबकि इंटरफेस और कलर ट्विटर जैसे ही हैं।

वेबसाइट पर हमारे बारे में सेक्शन में कहा गया है, ‘हमारा मानना है कि भारत में एक स्वदेशी सोशल नेटवर्क होना चाहिए। Tooter हमारी स्वदेशी आंदोलन 2.0 (Swadeshi Andolan 2.0) है। इस आंदोलन में हमसे जुड़ें। टूटर ने Made in India टैग पर जोर दिया है।’  टूटर पर पोस्ट किए गए कंटेंट को toots कहा जाएगा।

COMMENT