शोपियां जिले में सेना ने मुठभेड़ में 4 आतंकी मार गिराए, 24 घंटे में नौ आतंकी किए ढेर

Views : 4049  |  3 minutes read
Shopian-Encounter

जम्मू-कश्मीर में सेना और राज्य पुलिस को पिछले 24 घंटे में बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह शोपियां जिले के पिंजोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान चार आंतकियों को ढेर कर दिया। पिछले 24 घंटे में शोपियां जिले में यह दूसरी मुठभेड़ है। इन दोनों मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने कुल 9 आतंकवादियों को मार गिराया। बता दें, सुरक्षाबलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में जिले के रेबन इलाके में हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वघोषित कमांडर समेत पांच आतंकवादी मारे गए थे।

आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच 9 घंटे चली मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर स्थित शोपियां के पिंजोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों का खात्मा कर दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान पिंजोरा निवासी उमर धोबी, वेहिल निवासी रईस खान, रेबन निवासी सकलैन अमीन और रकपोरा कपरां निवासी वकील अहमद के रूप में की गई है। नौ घंटे चली इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों से तीन एके-47 राइफल, दो पिस्टल व गोला-बारूद बरामद किया गया।

घाटी में अशांति फैलाने के लिए पाक की नापाक हरकतें

घाटी में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान लगातार नापाक हरकतें करने से बाज़ नहीं आ रहा है। पाक ने एक ऐसी ही नापाक हरकत 3 जून की रात में भी की थी। उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना के गश्ती दल ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह को घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए देखा था। आनन-फानन में जवानों ने मोर्चा संभाला। सेना की कार्रवाई से डरकर आतंकी वापस पाकिस्तान की ओर भाग गए। इस दौरान जान बचाकर भागे पाकिस्तानी आतंकी सर्दियों के कपड़े, बैटरी और अन्य उपकरण छोड़ गए।

भारतीय सेना की छवि धूमिल करने के आरोप में एकता कपूर समेत 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज़

बता दें कि उत्तरी कश्मीर में आतंकियों की ओर से घुसपैठ की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। पाकिस्तानी सेना आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए कवर फायर भी दे रही है। वहीं, खुफिया सूचना के आधार पर सतर्क सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकियों और पाकिस्तान की नापाक हरकतों का माकूल जवाब दे रही है।

COMMENT