भारत बनाम इंग्लैंडः जानें विश्व कप इतिहास में अब तक किसका पलड़ा रहा है भारी

Views : 4073  |  0 minutes read
chaltapurza.com

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में अब कुछ ही लीग मुकाबले बाकी रह गए हैं। टीम इंडिया का अगला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से रविवार को होने जा रहा है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक अजेय है। विश्व कप में भारत के छह मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें से उसने पांच में जीत दर्ज की है। जबकि उसका एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्षा के कारण नहीं हो सका था। टीम इंडिया अपना सातवां लीग मुकाबला रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेलेगी।

भारत जहां इस मैच में जीत दर्ज कर आसानी से सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगा, वहीं मेजबान इंग्लैंड के लिए अंतिम चार में जगह बनाना आसान नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद इंग्लिश टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो गया है। टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में इंग्लैंड जीत दर्ज करता है तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी। ऐसे में आइए जानते हैं विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मैचों के हिसाब से किसका पलड़ा भारी है..

chaltapurza.com

विश्व कप में अब तक सात बार हो चुका है आमना-सामना

विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल सात मुकाबले हुए हैं। दोनों टीमों ने तीन तीन जीत दर्ज की है, जबकि एक मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ था। अगर विश्व कप इतिहास की बात करें तो भारत और इंग्लैंड की प्रतिद्वंद्विता 1975 में पहले क्रिकेट विश्व कप से शुरू हुई, जब 7 जून 1975 को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला गया था। प्रसिद्ध लॉड्र्स स्टेडियम में हुए उस मैच में इंग्लिश टीम ने भारतीय टीम को 201 रन से बड़ी मात दी थी। इंग्लैंड के डीएल एमिस ने उस मैच में 137 रनों की पारी खेली और सीएम ओल्ड ने 51 रन बनाए थे। भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर ने इस मैच में 174 गेंद खेलते हुए मात्र 36 रन बनाए थे। इसको लेकर बाद में उनकी जमकर आलोचना भी हुई थी।

दोनों टीम के बीच विश्व कप में हमेशा कड़ा रहा है मुकाबला

विश्व कप में भारत और इंग्लैंड 22 जून, 1983 को दूसरी बार मैनचेस्टर में भिड़े। इस मैच में भारत ने 6 विकेट से मैच जीत हासिल की और बाद में पहला क्रिकेट विश्व कप जीता। 5 नवंबर, 1987 को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अगली भिड़ंत मुंबई में हुई थी, जहां इंग्लैंड को 35 रन से मैच जीत मिली। 22 फरवरी, 1992 को भारत और इंग्लैंड के बीच चैथी बार मुकाबला हुआ। इस मैच में भारत नौ रन से मैच हार गया था। पांचवीं बार भारत बनाम इंग्लैंड का मैच 29 मई, 1999 को खेला गया था। इस मैच में भारत ने 63 रनों से जीत दर्ज की थी। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हुए विश्व कप में इस छठे मुकाबले को भारत ने 82 रनों से मैच जीत लिया था।

Read More: क्या है जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल, जिसे लोकसभा से मंजूरी मिल गई है?

अंतिम बार भारत का इंग्लैंड से मुकाबला 2011 के विश्व कप में हुआ था। इस मैच को दोनों टीमों के बीच विश्व कप इतिहास का सबसे रोमांचक मैच कहा जाता है। सातवीं बार हुए इस महामुकाबले की मेजबानी भारतीय टीम कर रही थी। भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 338 का स्कोर बनाया, वहीं इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 338 रन बना दिए और मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। इस तरह दोनों ने अब तक बराबर जीत दर्ज की है, लेकिन इस विश्व कप में एक बार फिर भारत का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है।

COMMENT