पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तबीयत में सुधार, दो दिन बाद एम्स से मिली छुट्टी

Views : 3187  |  3 minutes read
Ex-PM-Manmohan-Singh

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दो दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उनकी मंगलवार को चिकित्सीय जांच की गई और इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने का निर्णय लिया। बता दें कि सीने में अचानक दर्द की शिकायत के बाद 87 वर्षीय पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था।

डाक्टरों ने कई जांच के बाद रिलीव किया

इससे पहले जानकारी आई थी कि पूर्व प्रधानमंत्री सिंह की सेहत सोमवार को बेहतर हुई और दिन के समय में उन्हें बुखार नहीं आया। एम्स के डाक्टरों ने डॉ. सिंह की कई तरह की जांच की थी। ऐसा भी कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए पूर्व पीएम का नमूना लिया गया था, हालांकि उनकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को पहले एम्स के कार्डियो-थोरेसिक यूनिट सघन चिकित्सा कक्षा कक्ष (आईसीयू) में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था। बाद में उन्हें एम्स के ‘कार्डियो-न्यूरो टावर’ के प्राइवेट वार्ड में भेजा गया। इससे पहले एम्स सूत्रों ने बताया था कि एक नई दवा लेने के बाद रिएक्शन (फैब्राइल रिएक्शन) होने के कारण उन्हें भर्ती कराया गया था, ताकि वह चिकित्सकों की निगरानी में रह सकें और उनकी सभी जरूरी जांच की जा सकें।

Read More: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से की बात, ये मंत्री भी रहे मौजूद

देश के दो बार पीएम रह चुके हैं मनमोहन सिंह

गौरतलब है कि डॉ. मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य भी हैं। वह साल 2004 से 2014 तक दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। वर्ष 2009 में उनकी एम्स में ही कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी। सिंह के अस्पताल में भर्ती होने की ख़बर सामने आते ही कई नेताओं ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई और जल्द ठीक होने व अच्छे स्वस्थ की कामना की।

COMMENT