गृह मंत्रालय ने यूएपीए के तहत नौ अपराधियों को आतंकवादी घोषित किया, सूची में इन संगठनों का नाम

Views : 3662  |  3 minutes read
Ministry-of-Home-Affairs

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को यूएपीए अधिनियम 1967 के तहत नौ अपराधियों को आतंकवादी घोषित कर दिया। इनमें से अधिकतर खालिस्तान समर्थित आतंकी संगठन हैं जो पाकिस्तान से संचालित होते हैं। आतंकियों में बब्बर खालसा  इंटरनेशनल के प्रमुख नेता वाधवा सिंह बब्बर, आतंकवादी संगठन इंटक सिख यूथ फेडरेशन के पाक-चीफ लखबीर सिंह, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के रणजीत सिंह और खालिस्तान कमांडो फाॅर्स के परमजीत सिंह मुख्य रूप से शामिल हैं।

खालिस्तान समर्थित संगठनों के सदस्यों के नाम लिस्ट में

जानकारी के अनुसार, अन्य आतंकी घोषित किए गए अपराधियों में आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के जर्मनी में रहने वाले प्रमुख सदस्य भूपेंद्र सिंह भिंडा तथा गुरमीत सिंह बग्गा, गैरकानूनी संगठन सिख फॉर जस्टिस का अमेरिका में रहने वाला सदस्य गुरपतवंत सिंह पन्नू, खालिस्तान टाइगर फोर्स का कनाडा निवासी प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर तथा बब्बर खालसा इंटरनेशनल का ब्रिटेन निवासी सदस्य परमजीत सिंह है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि ये लोग दुश्मन मुल्क पाकिस्तान तथा अन्य विदेशी स्थानों से कामकाज करते हैं और आतंकवाद के अनेक कृत्यों में शामिल हैं। मंत्रालय के बयान में कहा गया कि वे देश को अस्थिर करने के अपने कुटिल प्रयासों में निर्ममता से शामिल रहे हैं और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों एवं खालिस्तान आंदोलन को समर्थन देकर और उसमें शामिल होकर पंजाब में आतंकवाद को फिर से पनपाने की भरसक कोशिश करते रहे हैं।

Read More: चीनी ऐप्स बंद कर हमने डिजि​टल स्ट्राइक की है: मंत्री रविशंकर प्रसाद

राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत करना मोदी सरकार की प्रतिबद्धता

गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत करने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता और आतंकवाद के प्रति उसकी कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के अनुरूप केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में 9 अपराधियों को यूएपीए कानून 1967 के प्रावधानों के तहत आतंकवादी घोषित किया।’

COMMENT