कोरोना संक्रमण से लिवरपूल के पूर्व स्ट्राइकर माइकल रॉबिंसन का निधन

Views : 4652  |  3 minutes read
Michael-Robinson-Footballer

कोरोना वायरस दुनियाभर में अब तक विभिन्न खेलों से जुड़ी कई हस्तियों की ज़िंदगी खत्म कर चुका है। यहां त​क कि इस वायरस के जबरदस्त प्रकोप को देखते हुए खेलों के महाकुंभ और जापान के टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक गेम्स भी अगले एक साल के लिए टाल दिए गए हैं। इसी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब लिवरपूल और आयरलैंड के पूर्व स्ट्राइकर माइकल रॉबिंसन की मौत हो गई है। उनकी मौत की ख़बर सामने आने के बाद से ही दुनियाभर में मौजूद रॉबिंसन के फैंस दुखी हैं।

Michael-Robinson-Liverpool

लिवरपूल की खिताबी हैट्रिक में निभाई थी अहम भूमिका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माइकल रॉबिंसन का निधन 61 वर्ष की उम्र में हुआ है। पूर्व स्ट्राइकर अब कमेंट्री करने का काम किया करते थे। रॉबिंसन के परिवार ने बताया कि वह पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने मार्बेला स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली।

उल्लेखनीय है कि माइकल रॉबिंसन लिवरपूल की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने साल 1984 में लीग, लीग कप और यूरोपीय कप जीतकर खिताबी हैट्रिक लगाई थी। रॉबिंसन के निधन की ख़बरें मीडिया में आने के बाद अब कई ​खेल हस्तियों और बड़ी संख्या में उनके फैंस शोक जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Read More: कोरोना वायरस से पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर की हुई मौत

 

COMMENT