फेसबुक Shops फीचर लॉन्च, छोटे कारोबारी इस तरह ऑनलाइन कर सकेंगे बिजनेस

Views : 3550  |  3 minutes read

दुनिया में कोरोना संकट व लॉकडाउन की वजह से छोटे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पडा है और जब तक वायरस का टीका मार्केट में उपलब्ध नहीं हो तब तक सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन करना आवश्यक है इसलिए फेसबुक ने छोटे ​व्यापारियों के लिए Facebook Shops फीचर लॉन्च किया है जिससे व्यापारी अब ऑनलाइन कारोबार कर पाएंगे। जानें किस तरह

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने की ये घोषणा

इस मामले में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने ऐलान करते हुए कहा है कि अब व्यापारी अपने बिक्री के सामान को फेसबुक व इंस्टाग्राम पर आसानी से लिस्ट कर सकेंगे। जकरबर्ग ने यह भी कहा कि फेसबुक शॉप्स की सर्विस फ्री होगी और व्यापारी लोग अपने प्रोडक्ट्स को इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज की स्टोरीज या प्रोफाइल में आसानी से जोड भी सकेंगे।

ई-कॉमर्स कंपनियों को टक्कर देने के लिए किया लॉन्च

माना जा रहा है कि दुनिया में ई-कॉमर्स कंपनियों को टक्कर देने के उद्देश्य से ही फेसबुक ने यह नया बिजनेस फीचर शुरू किया है। इसके अलावा कोरोना संकट की वजह से लोग अब ऑनलाइन शॉपिंग व डिजिटल ट्रांजेक्शन पर ही निर्भर हो गए हैं।

COMMENT