यस बैंक से लोन लेने के मामले में ईडी ने अनिल अंबानी को किया तलब

Views : 3260  |  3 minutes read

यस बैंक से लोन लेने के मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को तलब कर लिया है। दूसरी तरफ संकट में चल रहे यस बैंक पर लगी रोक को 18 मार्च को हटा लिया जाएगा और बैंक के पुनर्गठन की योजना 13 मार्च से प्रभावी हो चुकी है।

12,800 करोड़ रुपये का लिया था यस बैंक से लोन

जानकारी के अनुसार रिलायंस ग्रुप की कंपनियों ने यस बैंक से लगभग 12 हजार 800 करोड़ रुपये का लोन लिया था जो बाद में एनपीए हो गया। इसलिए इस मामले में पूछताछ के लिए ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को तलब किया गया है।

अंबानी ने स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

इधर बताया जा रहा है कि अनिल अंबानी अभी पेश नहीं होंगे। अंबानी ने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है और पेश होने के लिए कुछ समय देने की ईडी से मांग भी की है। माना जा रहा है कि ईडी अब अंबानी को दूसरा समन जारी करेगी।

यस बैंक ग्राहकों को मिली राहत

यस बैंक के खाताधारकों के लिए यह राहत भरी खबर है। बैंक पर आरबीआई द्वारा लगी रोक को 18 मार्च को हटा दिया जाएगा।इसके बाद ग्राहक पूर्व की तरह बैंक से पैसे निकाल सकेंगे। गौरतलब है कि पहले यह लिमिट 50 हजार रूपये तय कर रखी थी।

Read More: यस बैंक ग्राहकों को मिली राहत, क्रेडिट कार्ड बिल व लोन किश्त चुकाने में होगी आसानी

बैंक को इतने करोड़ रुपये का हुआ घाटा

यस बैंक को तीसरी तिमाही में करीब 18,654 करोड़ रुपये का घाटा ​हुआ है और पिछले 6 महीनों में बैंक से करीब 72 हजार करोड़ रुपये की निकासी हो चुकी है। इधर यस बैंक के पुनर्गठन की योजना अधिसूचित भी हो गई है। वहीं संकट में चल रहे यस बैंक पर लगी रोक को 18 मार्च को हटा लिया जाएगा।

राणा कपूर व पत्नी के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया मामला

सीबीआई ने यस बैंक मामले में राणा कपूर व उनकी पत्नी बिंदू के खिलाफ एक कंपनी से दिल्ली में पॉश क्षेत्र में एक बंगला खरीद के लिए कथित रूप से करीब 307 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का एक मामला दर्ज किया है। आरोप है कि कपूर दंपत्ती ने इस कंपनी से मार्केट मूल्य से आधे दाम पर बंगला हासिल किया था और इसके बदले में इस रीयल्टी कंपनी को करीब 1,900 करोड़ रुपए का कर्ज दिलाया था।

 

COMMENT