एपल इस दिन कर सकता है iPhone 12 लॉन्च, इस बार देरी से होगी लॉन्चिंग

Views : 2786  |  3 minutes read
iPhone-12-Launch-Date

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण इस बार एपल के आइफोन लॉन्चिंग इवेंट में देरी होने की संभावना है। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण फैलने के कारण एपल के प्रोडक्शन में देरी हुई है, जिसकी वजह से कंपनी के iPhone 12 की लॉन्चिंग अक्टूबर में हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो आईफोन 12 सीरीज की लॉन्चिंग 12 अक्टूबर के करीब हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक नये आइफोन की लॉन्चिंग डेट की अपनी ओर से कोई आधिकारिक घोषणा या बयान जारी नहीं किया है।

एपल पहले लॉन्च कर सकता है नई वॉच और आईपैड

ताज़ा गैजेट रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि आईफोन 12 Pro जैसे प्रीमियम मॉडल के लिए प्री-ऑर्डर और बिक्री नवंबर माह की शुरुआत में शुरू होगी। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि iPhone 12 की बुकिंग लॉन्चिंग के साथ ही शुरू हो जाएगी और इसकी बिक्री 19 अक्टूबर के करीब शुरू होगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि आमतौर पर एपल का लॉन्चिंग इवेंट सितंबर में होता है।

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस साल सितंबर में एपल की नई वॉच और नए आईपैड की लॉन्चिंग सितंबर में होगी। उम्मीद की जा रही है कि इस बार एपल 10.2 इंच का आईपैड पेश करेगा जो कि अब तक सबसे सस्ता आईपैड होगा। इन दोनों डिवाइस की लॉन्चिंग के लिए अलग से किसी इवेंट का आयोजन नहीं होगा, बल्कि 7 सितंबर के करीब इसे लॉन्च किया जाएगा।

Read More: एपल के आईफोन की मैन्युफैक्चरर कंपनी फॉक्सकॉन भारत में करेगी निवेश

इस साल चार नई डिवाइस पेश कर सकता है एपल

रिपोर्ट्स की माने तो एपल इस साल चार नई डिवाइस पेश कर सकता है, जिनमें iPhone 12 सीरीज के ही 4 फोन शामिल होंगे। इनमें फिलहाल आईफोन 12 Pro, Pro Max, iPhone 12 और 12 Max के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि, एपल की ओर से इस पर भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। आईफोन सीरीज के इस अपकमिंग फोन के फीचर्स को लेकर अभी तक कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है।

COMMENT