यूएस ओपन में नहीं खेलेंगी विश्व की नंबर वन महिला टेनिस ​खिलाड़ी ऐश्ले बार्टी

Views : 3573  |  3 minutes read
Ashleigh-Barty-US-Open

कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में खेल गतिविधियां पिछले कुछ महीनों से ठप्प पड़ी थी, लेकिन अब खेलों में फिर से सामान्य होने की दिशा में गतिविधियां बढ़ने लगी है। इसी बीच खबर है कि दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी ऐश्ले बार्टी यूएस ओपन टूर्नामेंट से हट गई हैं। उनके अमेरिकी ओपन से हटने की वजह कोरोना वायरस महामारी है। बार्टी कोरोना के बीच यात्रा करके जोखिम नहीं उठाना चाहतीं।

कोविड-19 के कारण जोखिम नहीं लेना चाहती बार्टी

24 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार ऐश्ले बार्टी वैश्विक कोरोना वायरस महामारी संकट के कारण अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 31 अगस्त से 13 सितंबर 2020 तक होने वाले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से हटने वाली अब तक की सबसे हाई प्रोफाइल खिलाड़ी है। बार्टी ने गुरुवार को एसोसिएटेड प्रेस को ईमेल से भेजे बयान में कहा, ‘मेरी टीम और मैंने फैसला किया है हम वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन व यूएस ओपन के लिए इस साल यात्रा नहीं करेंगे।’

Read More: ओलंपिक के पांच छल्लों की मूल तस्वीर नीलामी में इतने करोड़ में बिकी

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, ‘मुझे ये दोनों प्रतियोगिताएं बहुत पसंद हैं इसलिए यह मुश्किल फैसला था, लेकिन कोविड-19 के कारण अब भी काफी जोखिम है और मैं अपनी टीम और स्वयं को इस स्थिति में डालने को लेकर सहज नहीं हूं।’ आपको बता दें कि युवा टेनिस स्टार ऐश्ले बार्टी ने अब तक फैसला नहीं किया है कि वह पिछले साल जीते फ्रेंच ओपन खिताब का बचाव करने के लिए मैदान में उतरेंगी या नहीं।

COMMENT