9 साल बाद सोशल मीडिया पर छाई हॉलीवुड फिल्म ‘Contagion’, दिलचस्प है वजह

Views : 4198  |  5 min read

हमने फिल्मों को वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित देखा है, लेकिन क्या आपने कभी किसी पुरानी फिल्म को रिलीज़ होने के नौ साल बाद वायरल होने के बारे में सुना है जैसा हालिया हुआ है? जी हां ऐसा स्टीवन सोडरबर्ग की फिल्म ‘कंटेजियन’ के साथ हुआ है जिसने इस सप्ताह आईट्यून्स मूवी पर टॉप- 10 में अपनी जगह बनाई और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसका कारण है कोरोनावायरस।

‘कंटेजियन’ साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ग्वेनिथ पल्ट्रो, ब्रेयान क्रेन्सटन, मारिऑन कोटिलार्ड, केट विंसलेट, मैट डेमन, लॉरेन्स फिशबर्न, जेनिफर, जूड लॉ, ने काम किया था। फिल्म को साल 2003 और 2009 में फैले स्वाइन फ्लू के वायरस के फैलने के आधार पर बनाया गया था। फिल्म में वैश्विक आबादी को नष्ट करने की क्षमता के साथ एक घातक वायरस के बारे में बताया गया है।

बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनोवायरस 2019-nCoV को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में घोषित कर दिया है। वहीं ट्विटर पर लोग फिल्म और कोरोनावायरस की जमकर तुलना कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने फिल्म को कोरोनावायरस की भविष्यवाणी तक कहा है।

वहीं एक दूसरे यूजर ने यह फिल्म देखने का सही समय बताया है। उन्होने लिखा, “2011 की एक थ्रिलर फिल्म #contagion, देखने का सही समय, जिसमें चीन से उत्पन्न एक वायरल महामारी को दर्शाया गया है।”

COMMENT