कोरोना संकट में विजय माल्या का ट्वीट- उम्मीद है कि वित्त मंत्री सुनेंगी मेरी बात…

Views : 3353  |  3 minutes read

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या एक पुन: ट्वीट कर चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल भारत में कोरोना संकट के बीच माल्या ने ट्वीट कर कहा है कि वह अपनी कंपनी द्वारा ली गई कर्ज की राशि पूरी तरह बैंकों को लौटाने के लिए तैयार हैं लेकिन उनके इस प्रस्ताव के बावजूद भारत के बैंक पैसे लेने में कोई रूचि नहीं ले रहे हैं।

ट्वीट में माल्या ने सरकार के लॉक डाउन के फैसले की प्रशंसा की

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर सरकार के लॉक डाउन के फैसले की प्रशंसा की है। माल्या ने कहा कि केंद्र सरकार ने यह अच्छा निर्णय लिया है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सभी कंपनियों में काम पूरी तरह बंद है मगर हम अपने कर्मचारियों को बजाय घर भेजने के उनका खर्च उठा रहे हैं इसलिए ऐसे हालात में सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए और उन्हें पूरी उम्मीद है कि ऐसे संकट में वित्त मंत्री उनकी बात जरूर सुनेंगी।

Read More: तोड़ दिया माल्या का प्राइवेट प्लेन, कभी था उनकी शान

माल्या की शिकायत, बैंक व ईडी नहीं कर रहे मदद

ट्वीट में विजय माल्या ने जिक्र कर कहा है कि भारत के बैंक व प्रवर्तन निदेशालय उनकी मदद नहीं कर रहे हैं।गौरतलब है कि माल्या इससे पहले भी कई बार यह कह चुका है कि वह बैंक का पूरा पैसा लौटाने के लिए तैयार है मगर बैंक पैसे लेने को तैयार नहीं है और ईडी मदद नहीं कर रही है इसलिए कोरोना संकट के बीच माल्या ने यह ट्वीट कर अपील की है और कहा है कि वित्त मंत्री ऐसी संकट की स्थिति में उनकी बात जरूर सुनेंगी।

भगोड़े शराब कारोबारी माल्या से जुडा है यह पुराना मामला

दरअसल विजय माल्या 2016 में ही लंदन भाग गया था क्यों कि माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस पर इंडिया के बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपए बकाया है। इस मामले में माल्या के प्रत्यर्पण का मुकदमा भी चल रहा है।

 

COMMENT