कल होने जा रही है UGC NET की परीक्षा, इन चीज़ों का खास तौर पर रखें ध्यान

Views : 2987  |  0 minutes read
UGC NET exam

पूरे देश में 18 दिसंबर 2018 को University Grants Commission National Eligibility Test 2018 (UGC NET) की परीक्षा आयोजित हो जा रही है। खास बात यह है कि इस साल से National Testing Agency (NTA) इसका आयोजन कर रही है। इस टेस्ट के जरिए आवेदकों की असिस्टेंट प्रफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप या फिर दोनों के लिए योग्यता को परखा जाता है। बता दें कि यह कंप्यूटर आधारित एग्जाम होगा, जिसमें दो पेपर होंगे। दो शिफ्ट में होने वाले इस एग्जाम की पहली शिफ्ट सुबह सुबह 9.30 बजे से 1 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट 2.30 बजे से 6 बजे तक रहेगी।

आपको बता दें कि पहली शिफ्ट का एग्जाम 100 अंकों का होगा जिसमें 50 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं दूसरी शिफ्ट के एग्जाम में 200 अंकों के 100 सवाल होंगे। दोनों ही पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही सवाल के 2 अंक मिलेंगे, वहीं गलत सवाल के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। जिन सवालों के जवाब नहीं दिए जाएंगे उनके भी कोई अंक नहीं है। जो आवेदक असिस्टेंट प्रफेसर के लिए क्वालिफाई करेंगे उन्हे जेआरएफ के योग्य नहीं माना जाएगा। अगर आप भी इस परीक्षा को देने जा रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहें है जो आपके लिए जानने बहुत जरूरी है :

net exam

1. आपको एग्जाम सेंटर में एक पासपोर्ट साइज फोटो (वहीं फोटो लानी है जो आपके एडमिट कार्ड पर लगी है) लेकर जानी होगी जो अटेंडेंस शीट पर चिपकाई जाएगी।

2. साथ ही एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किये गए एडमिट कार्ड की कॉपी भी आपको साथ रखनी होगी।

3. आपको वोटर आईकार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/आधारकार्ड आदि में से किसी एक की ऑरिजनल कॉपी की भी वहां आवश्यकता पड़ने वाली है।

4. अगर PwD सर्टिफिकेट मांगा गया है तो उसे भी लाना होगा।

5. ध्यान रहे कि अगर इनमें से कोई भी डॉक्यूमेंट आपके पास नहीं होगा तो आप यह टेस्ट नहीं दे पाएंगे।

COMMENT