भारत में कोरोना संक्रमण की सक्रिय दर बढ़कर 17 फीसदी पर पहुंची

Views : 1685  |  3 minutes read
Corona-Infection-Rate

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण की तेज रफ्तार के चलते अब हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या न सिर्फ बढ़ रही है, बल्कि सक्रिय मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पहली बार देश में 30,84,814 सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज घर और अस्पतालों में चल रहा है। एक दिन में 1,06,105 सक्रिय मामले बढ़े हैं। देश में सक्रिय दर 16.79 फीसदी है जिसका मतलब यह हुआ कि देश में हर 100 में से करीब 17 कोरोना मरीज अभी इलाज करा रहे हैं।

एक दिन में 20 फीसदी से भी ज्यादा संक्रमित मिले

जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख के पार हुआ था। इसी तरह 50 लाख का आंकड़ा 16 सितंबर और एक करोड़ का आंकड़ा पिछले वर्ष 19 दिसंबर को पार हुआ था। वहीं, 1.5 करोड़ का आंकड़ा इसी महीने की 19 तारीख को पार हुआ। मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में देश में 17,23,912 सैंपल की जांच हुई है जिनमें 20 फीसदी से भी ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं।

लुधियाना में हालात सबसे खराब, 1,322 की मौत

पंजाब के लुधियाना में हालात सबसे ज्यादा खराब दिखाई दे रहे हैं। यहां अब तक 51,492 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 1,322 लोगों की मौत हो चुकी है। जालंधर में 1 हजार 60, अमृतसर में 913, होशियारपुर में 711, पटियाला में 744 और बठिंडा में 325 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात के अहमदाबाद में 2500 से अधिक मौत हो चुकी हैं। यहां मृत्युदर 2.4 फीसदी तक पहुंच गई है। गुजरात में अब तक हुई 6 हजार 656 मौतों में से 4 फीसदी से ज्यादा 2,844 मौतें अकेले अहमदाबाद में हुई हैं।

COMMENT