राजस्थान व बिहार में कोरोना वायरस के संदिग्ध अस्पताल में भर्ती, जानिये लक्षण

Views : 5069  |  3 minutes read

चीन में इन दिनों जानलेवा कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और अभी तक कई लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच भारत के राजस्थान व बिहार में भी इसके दो मामले सामने आए हैं। जानिये, क्या है कोरोना वायरस और इसके लक्षण-

जयपुर में कोरोना वायरस का संदिग्ध एसएमएस अस्पताल में भर्ती-

जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस का संदिग्ध व्यक्ति सांगानेर क्षेत्र का रहने वाला है और चीन से एमबीबीएस कोर्स करने के बाद जयपुर पीजी के लिए आया था। एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डां डीएस मीणा ने मरीज भर्ती होने की पुष्टि की है और बताया कि मरीज को अस्पताल के आईसोलेशन आईसीयू में भर्ती कराया गया है और जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम बनाई हुई है जो मरीज के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है।

बिहार में भी इस तरह का एक मामला-

इधर राजस्थान के जयपुर में संदिग्ध मरीज मिलने के बाद बिहार की राजधानी पटना में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार चीन से लौटी एक युवती को पटना के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोरोना वायरस के लक्षण-

घातक कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी को कुछ खास लक्षणों से पहचाना जा सकता है। सिरदर्द,नाक बहने,गले में ख़राश,बुखार,थकान आदि महसूस होने पर तुरंत ही नजदीकी अस्पताल जाकर अनुभवी चिकित्सकों को जांच करानी चाहिए।

Read More: भारत में एक फीसदी अमीरों के पास 70 फीसदी से ज्यादा धन: स्टडी

चीन के पर्यटन व्यवसाय पर बुरा असर-

तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का चीन के पर्यटन व्यवसाय पर गंभीर असर पड रहा है और बाकी देशों के लोग इस देश में जाने के लिए अब कतरा रहे हैं और आने वाले दिनों में अगर यही हाल रहा तो चीन की अर्थव्यवस्था पर भी इसका बुरा असर पडने की आशंका है।

 

 

 

COMMENT