गूगल पर ‘इडियट’ टाइप करने से आती है ट्रंप की फोटो, सच में

Views : 3044  |  0 minutes read

दुनिया का सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल इन दिनों अमरीकी सांसदों के निशाने पर है। गूगल के सर्च रिजल्ट में कोई भी यूजर यदि ‘इडियट’ टाइप करता है तो रिजल्ट में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर आती है। जिस पर अब अमरीकी सांसदों ने गूगल सीईओ सुंदर पिचाई से जवाब मांगा है।

गूगल की तरफ से पिचाई ने सफाई देते हुए बताया कि ये कोई तकनीकी खामी भी नहीं है लेकिन ऐसा होने के पीछे गूगल की एल्गोरिद्म की बनावट जरूर है। गूगल लोगों के सर्च करने के तरीकों से ही रिजल्ट पेश करता है। अमेरिका सांसदों द्वारा पिचाई को तलब किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फिर से ट्रंप सरकार को ट्रॉल करने के लिए लोगों को नया बहाना मिल गया और उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के मंत्रियों को कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। इसके अलावा भी अमरीकी सांसदों ने सुंदर पिचाई से काफी अजीबो गरीब सवाल किए थे जिसे आप नीचे दिए गए वीडियो में सुन सकते हैं।

 

COMMENT