पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म ‘मन बैरागी’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी

Views : 4422  |  0 minutes read

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अद्वितीय है। नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अहमदाबाद में 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर एक खबर सामने आई है। बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली पीएम मोदी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का पोस्टर नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानि आज रिलीज किया जाएगा। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के पोस्टर को साउथ के जाने माने एक्टर प्रभास लॉन्च करेंगे।

bhansali

इस फिल्म के बारे में बात करें तो भंसाली की इस फिल्म का टाइटल ‘मन बैरागी’ है। यह फिल्म नरेंद्र मोदी के जीवन की उन अनकही अनसुनी बातों पर आधारित होगी जिसके बारे में लोग अनजान हैं। इस एक घंटे की फिल्म को भंसाली और महावीर जैन मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म का निर्देशन संजय त्रिपाठी ने किया है। वहीं फिल्म की कहानी भी संजय त्रिपाठी ने लिखी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि फिल्म में नरेंद्र मोदी की युवावस्था में उनके संघर्षों को बताया जाएगा।

फिल्म के फर्स्ट पोस्टर को सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। प्रभास ने ट्विटर पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है। जिसमें पहली बार फिल्म की झलक दिख रही है। प्रभास ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए इस पोस्टर को शेयर किया है।

 

खबरों की मानें तो फिल्म में अभय वर्मा नरेंद्र मोदी के रोल में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। फिल्म  इस साल के अंत तक रिलीज होने की खबर सामने आई है। गौरतलब है कि नरेंद्री मोदी की जिंदगी पहले भी फिल्मों और वेब सीरिज का निर्माण किया जा चुका है। जो खासा विवादों में भी छाई रहीं।

विवेक ओबेरॉय निभा चुके हैं नरेंद्र मोदी का किरदार

narendra modi

नरेंद्र मोदी पर बॉलीवुड फिल्म पी.एम नरेंद्र मोदी बनी है। जिसका निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था। फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने निभाया था। ऐसे में संजय लीला भंसाली जैसे दिग्गज फिल्म निर्देशक ने एक बार फिर पीएम मोदी की जिंदगी को पर्दे पर लाने का बीड़ा उठाया है जिसे देखना वाकई रोचक होगा।

COMMENT