रिलायंस की जियोमार्ट ऑनलाइन ग्रॉसरी सर्विस शुरू, इन कंपनियों को मिलेगी टक्कर

Views : 3359  |  3 minutes read

आखिरकार देश में रिलायंस जियो के ई कॉमर्स वेंचर जियोमार्ट की सर्विस कई शहरों में शुरू हो गई है। कंपनी के इस कदम से देश में अमेजन,बिग बास्केट,फ्लिपकार्ट जैसी प्रमुख किराना डिलीवरी सेवाओं को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पडेगा। जानिये इस प्रमुख खबर के बारे में –

200 से भी ज्यादा शहरों में हुई शुरू

इस मामले की जानकारी ट्वीट पर दे​ते हुए रिलायंस रिटेल के ग्रॉसरी डिवीजन प्रमुख दामोदर मल ने कहा है कि जियोमार्ट ने देश के 200 से भी ज्यादा शहरों में ग्रॉसरी डिलीवर सर्विस देने का काम शुरू किया है।

इस तरह कर सकते हैं ऑर्डर

जियो मार्ट की सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको जियोमार्ट की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट खोलने पर एक विंडो बॉक्स सामने आएगा इसमें एरिया का पिनकोड डालना होगा। अगर कंपनी संबंधित इलाके में डिलीवरी करेगी तो ऑर्डर किया जा सकेगा।

Read More:  फूड डिलीवरी बिजनेस में उतरी Amazon, देश में इस जगह से की शुरूआत

वाॅट्सएप से भी कर सकते हैं इस तरह ऑर्डर

इच्छुक ग्राहक जियोमार्ट की सर्विस का लाभ वाॅट्सएप से ऑर्डर कर भी ले सकता है। इसके लिए ग्राहक को जियोमार्ट का वाॅट्सएप नंबर 8850008000 अपने फोन कॉन्टेक्ट में एड करना होगा। इसके बाद जियोमार्ट द्वारा एक लिंक दिया जाएगा जिसके बाद आगे ऑर्डर किया जा सकेगा।

जियो फेसबुक भी कर चुकी है निवेश

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही फेसबुक ने रिलायंस जियो के डिजिटल यूनिट में निवेश करते हुए $5.7 बिलियन 9.99 की हिस्सेदारी खरीदी थी। वहीं रिलायंस ने भी अपनी जियोमार्ट डिलीवरी सर्विस को सबसे पहले आर्थिक राजधानी मुंबई की चुनिंदा जगहों पर पायलट प्रोडक्ट के तौर पर शुरू किया था।

COMMENT