भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 49,310 नए मामले सामने आए, मृतकों की संख्या 30 हजार के पार

Views : 3465  |  3 minutes read
CORONA-India-Update

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ भारत में अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन होने की बात से भी इनकार नहीं कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के मामलों ने फिर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी शुक्रवार को 30 हजार के पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 49,310 नए मामले सामने आए। इस तरह से देश में लगातार नौवें दिन कोविड-19 के 30,000 प्लस नए मामले सामने आए हैं।

24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 740 लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 740 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 30,601 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर अब 12,87,945 हो गए, जिनमें से फिलहाल 4,40,135 लोगों का उपचार चल रहा है और 8,17,209 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं। यहां अभी तक 63.45 प्रतिशत लोग इस वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। देश में संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

कोरोना से पिछले एक दिन में सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में जिन 740 मरीजों की मौत हुई है, उनमें सबसे ज्यादा 298 की महाराष्ट्र, 97 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 61 की आंध्र प्रदेश, 34 की पश्चिम बंगाल, 28 की गुजरात, 26-26 की उत्तर प्रदेश और दिल्ली, 11 की राजस्थान, 10 की मध्य प्रदेश और नौ-नौ मरीजों की मौत जम्मू कश्मीर और तेलंगाना में हुई। पंजाब में आठ, असम, ओडिशा और हरियाणा में छह-छह, केरल में पांच, झारखंड, उत्तराखंड और पुडुचेरी में 3-3 जबकि छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और गोवा में एक-एक संक्रमित ने जान गंवा दी है।

Read More: एनआईटी में प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता खत्म

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में तीन लाख 50 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच हुई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 23 जुलाई तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 1,54,28,170 है, जिसमें 3,52,801 नमूनों का परीक्षण गुरुवार को किया गया।

COMMENT