राहुल को सक्रिय राजनीति में वापस लाने की तैयारी, जयपुर में महारैली को करेंगे संबोधित

Views : 2874  |  3 minutes read

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 28 जनवरी मंगलवार को जयपुर में महंगाई,बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरते हुए एक महारैली को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि कांग्रेस इस रैली के माध्यम से राहुल गांधी को एक बार फिर सक्रिय राजनीति में लाने की तैयारी कर रही है और प्रदेश कांग्रेस इस रैली की सफलता के लिए पूरी तरह जुटी हुई है। राहुल गांधी इन मुद्दों पर देश भर में अन्य जगह भी रैलियां संबोधित करेंगे।

रैली में छात्र व युवाओं को बुलाने पर ही ध्यान-

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि चूंकि यह रैली सीएए पर नहीं बल्कि देश में महंगाई,बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर केन्द्र सरकार को घेरने के लिए ही आयोजित हो रही है इसलिए अल्बर्ट हॉल पर आयोजित होने वाली इस रैली में सिर्फ छात्र व युवाओं को ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में बुलाने पर जोर दिया जा रहा है। कांग्रेस के युवा संगठनों को इस मामले में निर्देश दिए गए हैं।

राहुल गांधी की रीलॉन्चिंग-

राजधानी के अल्बर्ट हॉल पर आयोजित होने वाली इस रैली के माध्यम से राहुल गांधी की रीलॉन्चिंग कर इसे सफल व यादगार बनाने के लिए राजस्थान कांग्रेस पूरी तरह तैयारियों में जुटी हुई है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने ​तैयारियों का लिया जायजा-

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व सह प्रभारी विवेक बंसल सहित आला प्रदेश नेता अल्बर्ट हॉल पहुंच कर यहां चल रही तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।

Read More: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, ये नेता बीजेपी में हुए शामिल

पहले भी जयपुर से हुई थी लॉन्चिंग-

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पहले भी जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में राहुल गांधी की लॉन्चिंग उन्हें कांग्रेस का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर की गई थी और अब एक बार पुन: राहुल की कांग्रेस में सक्रिय वापसी की तैयारी भी जयपुर के अल्बर्ट हॉल से होगी।

 

 

COMMENT