कुछ ऐसा किया जांबाज अभिनंदन ने की मुरीद हो गया पाक, जानिए क्या है कहानी

Views : 5361  |  0 minutes read
chaltapurza.com

देशवासियों के लिए पाकिस्तान की ओर से बड़ी खुशख़बर आई है। इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान शुक्रवार को रिहा कर देगा। फिलहाल अभिनंदन पाकिस्तान के कब्ज़े में हैं। पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पकड़े गए भारतीय पायलट को कल भारत को सौंप दिया जाएगा। पाक पीएम इमरान ने यह घोषणा गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र में की। इससे पहले बुधवार को भारत ने पाकिस्तान से कहा था कि वो अपने कब्ज़े से इंडियन एयरफोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे। भारत के बढ़ते दबाव के आगे पाकिस्तान ने झुकते हुए सिर्फ 24 घंटों के भीतर ही विंग कमांडर को सौंपने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले पाकिस्तान की मीडिया और वहां के लोग भी अभिनंदन के दूसरे मुल्क में दिखाए हौसले के कायल हो गए। आइये जानते हैं विंग कमांडर के साथ हुए पूरा वाक्या…

chaltapurza.com

पाक मीडिया ने अभिनंदन के अदम्य साहस की दास्तां बताई

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान फिलहाल पाकिस्तान के कब़्जे में ज़रूर है लेकिन उनके इस दौरान दिखाए जज़्बे, हौसले और दिलेरी की बातें पाकिस्तानी मीडिया भी कर रहा है। पाकिस्तान के नामी न्यूज पेपर डॉन ने विंग कमांडर अभिनंदन के अदम्य साहस की दास्तां प्रकाशित की है। इस न्यूज पेपर ने बताया है कि कैसे इंडियन एयरफोर्स के जांबाज जवान ने दुश्मन मुल्क के हाथों में अहम गुप्त दस्तावेज नहीं लगने दिए और पाकिस्तान की धरती पर भी भारत के लिए कुछ जोशीले नारे लगाए। दरअसल, बुधवार की सुबह विंग कमांडर अभिनंदन मिग-21 लड़ाकू विमान पर सवार थे। वे भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी विमान एफ-16 का पीछा करते हुए गलती से नियंत्रण रेखा (एलओसी) में चले गए। उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर पीओके स्थित होरा गांव में गिर पड़ा। डॉन के अनुसार, एलओसी से 7 किलोमीटर दूर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के भिंबेर जिले में उनका विमान गिरा।

chaltapurza.com
पायलट पैराशूट से सकुशल बाहर निकला लेकिन स्थानीय लोगों ने उन पर हमला किया

पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, इस घटना के बारे में मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद रज्जाक चौधरी ने बताया कि बुधवार सुबह 8.45 बजे उन्हें आसमान में धुआं और आवाज सुनाई दी। 58 वर्षीय चौधरी ने बताया कि दो विमानों में आग लगते हुए उन्होंने देखा लेकिन उनमें से एक नियंत्रण रेखा के पार चला गया। दूसरा आग की लपटों में घिरते हुए तेजी से नीचे आ गिरा। उस विमान का मलबा रज्जाक के घर से एक किलोमीटर दूर जाकर गिरा। उन्होंने एक पैराशूट को जमीन पर आते हुए देखा। जिसने उनके घर से एक किलोमीटर दूर लैंडिंग की थी।

chaltapurza.com

मोहम्मद रज्जाक चौधरी ने डॉन को बताया कि एक पायलट पैराशूट से सकुशल बाहर आया। उसी समय उन्होंने बहुत से युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के आने से पहले विमान के मलबे के पास न जाएं लेकिन वे नहीं माने और मलबे के पास पहुंच गए जहां उन्हें पायलट मिल गए। इस पायलट के पास पिस्तौल थी। उसने युवाओं से पूछा कि यह पाकिस्तान है या हिंदुस्तान। इस पर एक युवा ने चालाकी से कहा कि यह भारत है। यह सुनकर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने भारत माता के नाम कुछ जोरदार नारे लगाते हुए खुशी प्रकट की और एकत्र युवाओं से पूछा कि यह भारत का कौन सा स्थान है। इस पर एक युवा लड़के ने कहा कि यह स्थान किलान है। इसके बाद पायलट ने कहा कि उसकी पीठ टूट गई है और उसे पीने के लिए अभी पानी चाहिए।

अभिनंदन के जोशीले नारों को पचा नहीं पाए पाकिस्तानी युवा

इस दौरान गांव के कुछ युवा जो विंग कमांडर अभिनंदन के नारों को नहीं पचा पाए उन्होंने पाकिस्तानी सेना जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर उन्हें अहसास हो गया कि वे दुश्मन मुल्क में फंस चुके हैं। इसके बाद अभिनंदन ने हवाई फायरिंग करते हुए युवाओं को दूर भगाने की कोशिश की लेकिन स्थानीय युवाओं ने अपने हाथों में पत्थर उठा लिए। रज्जाक के अनुसार भारतीय पायलट एलओसी की तरफ लगभग डेढ़ किलोमीटर दौड़े। भागते हुए उन्होंने दोबारा हवाई फायरिंग की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद वह एक छोटे से तालाब में कूद गए। उन्होंने अपनी जेब से कुछ अहम दस्तावेज और नक्शे निकाले। कुछ को निगलने की कोशिश की और बाकी को पानी में भिगोकर नष्ट कर दिया। इस दौरान लड़के लगातार उन्हें अपना हथियार फेंकने के लिए कह रहे थे और एक लड़के ने उनके पैर पर जोरदार हमला कर दिया।

Read More: पाक को सुरक्षित छोड़ना होगा विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान, जानिए क्या है जिनेवा कन्वेंशन?

चौधरी के अनुसार उन लड़कों ने भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान के दोनों हाथ पकड़ लिए। उसमे से कुछ ने उन्हें मारा जबकि कुछ अन्य उन्हें ऐसा करने से रोकते रहे। इसी बीच पाकिस्तानी सेना वहां पहुंच गई और उन्हें अपनी हिरासत में लेते हुए युवाओं के चंगुल से अभिनंदन को छुड़ाया। बता दें, इसके बाद हिरासत में लिए गए भारतीय पायलट को सैन्य वाहन में भिंबेर स्थित पाक के सैन्य ठिकाने पर ले जाया गया। वहां उनसे पाक अधिकारियों ने पूछताछ की कोशिश की लेकिन अभिनंदन ने उन्हें नाम, सर्विस नंबर, रैंक और धर्म से ज्यादा जानकारी नहीं दी। इस दौरान वे निडर नज़र आ रहे थे। दुश्मन मुल्क में उनके इस साहस की तारीफ भारत में भी जमकर हो रही है।

COMMENT