रिसेप्शन से पहले खींचा जगन्नाथ का रथ, पूरे हिंदू रंग में ढली नुसरत जहां

Views : 6026  |  0 minutes read

टीएमसी सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां ने अपनी आलोचनाओं की परवाह ना करते हुए अपने पति के धर्म को अपना लिया है। उनके सिंदूर लगाने और हाथों में लाल चूड़ा पहनने पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने उनकी आलोचना  की थी । इन सभी के मुंह पर नुसरत ने बड़ा तमाचा जड़ा है। वो 4 जुलाई से शुरू हुई जगन्नाथ यात्रा में पूरे हिंदू लुक में पहुंची। यहां ना केवल उन्होंने अपने पति के साथ भगवान जगन्नाथ की आरती की बल्कि रथ को भी खींचा। इस मौके पर भी नुसरत ने सिंदूर से अपनी मांग भरी थी। हिंदूओं की तरह बड़ी बिंदी और हाथों में लाल चूड़ा पहना। नुसरत ने यहां पत्रकारों को कहा कि वो जन्म से मुस्लिम है मगर इससे उनकी विचारधारा पर कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने ये भी बोला कि धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थी।

नुसरत सुबह भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में पहुंची और शाम को उनकी शादी की रिसेप्शन हुआ। नुसरत और निखिल जैन की शादी 19 जून को तुर्की में हुई थी। शादी के बाद से ही लगातार नुसरत को ट्रोल किया जा रहा है। कभी उनके कपड़ों को लेकर तो कभी सिंदूर को लेकर।

गुरुवार शाम को जब नुसरत के रिसेप्शन से तस्वीरें सामने आईं तो हर कोई देखता रह गया। रिसेप्शन पर भी नुसरत एक हिंदू दुल्हन की तरह तैयार हुई। लाल रंग का लहंगा, नाक में नथ और बालों में फूल… नुसरत इस लिबास में बेहद खूबसरत लग रही थीं। नुसरत और निखिल का रिसेप्शन कोलकाता के आईटीसी रॉयल होटल में आयोजित किया गया था।

यहां देखें रिसेप्शन की तस्वीरें….

 

View this post on Instagram

CM of Bengal with actress MP Mimi Chakraborty from Jadavpur constituency at the Reception of Newly elected Actress MP Nusrat Jahan from Basirhat constituency married to brand owner of Rangoli Nikhil Jain. As much as none are privy to negative trolling of keyboard warriors trolling anyone , Nusrat Jahan was trolled for wearing western clothes in the Parliament which looked classy sophisticated ensemble of young generation , fatwa issued for marrying a Hindu and taking oath after marriage. Wonder if anyone is ever told to wear dhoti in Parliament ! It is indeed an irony that a woman's choice of clothes , religion , personal choice is always dragged down by regressive elements that might have no connection with the work. . #nusratjahan #mp #parliament #religion #mimichakraborty #newmps #westbengal #indianparliament #constitution #humanity #secular #indiablog #bloggersofindia #trending #indiablogger #contentcreator #blog #actress #femalepoliticians #nusratjahanwedding #wedding #weddingdress

A post shared by Look Good FL Good (@lookgoodflgood) on

COMMENT