देशभर में अब छह हजार से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा का लाभ उठा सकेंगे यात्री

Views : 2254  |  3 minutes read
Free-WiFi-Station-India

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए देशभर में हजारों स्टेशनों पर मुफ्त में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। अब देश में 6,021 रेलवे स्टेशनों पर यात्री मुफ्त वाई-फाई सेवा का लाभ उठा सकेंगे। रेलवे ने महज पांच साल में छह हजार से ज्यादा स्टेशनों को वाई-फाई युक्त बनाने की उपलब्धि हासिल की है। भारतीय रेलवे ने जनवरी 2016 में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से मुफ्त वाई-फाई सुविधा की शुरुआत की थी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत में कुल 7,349 रेलवे स्टेशन हैं।

कश्मीर घाटी के सभी 15 स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि वाई-फाई लोगों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और तेजी से ग्रामीण व शहरी भारत के बीच डिजिटल विभाजन को पाट रहा है। उन्होंने कहा, ‘विश्व वाई-फाई दिवस पर मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्रीनगर और कश्मीर घाटी के 14 स्टेशन, देशभर में 6000 से ज्यादा स्टेशनों को जोड़ने वाले दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत सार्वजनिक वाईफाई नेटवर्क में से एक का हिस्सा बन गए हैं।’ रेल मंत्री गोयल ने आगे कहा कि इसके साथ ही घाटी के सभी स्टेशनों पर अब सार्वजनिक वाई-फाई उपलब्ध हो गया है। यह डिजिटल इंडिया मिशन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और डिजिटल कनेक्टिविटी से वंचित लोगों को जोड़ने में एक लंबा सफर तय करेगा।

उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय रेलवे और रेलटेल की टीम की सराहना करता हूं, जिन्होंने इस उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल करने के लिए अथक प्रयास किया है। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत भारतीय रेलवे अपने यात्रियों और आम जनता को डिजिटल सिस्टम से जोड़ने के लिए दूर-दराज के स्टेशनों पर भी वाई-फाई सुविधा को लगातार विस्तार दे रहा है।

सभी स्टेशनों पर वाई-फाई का कार्य रेलटेल को सौंपा

रेल मंत्रालय ने रेलटेल को सभी रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की व्यवस्था करने का कार्य सौंपा हैं। रेलटेल का सार्वजनिक वाई-फाई, रेलवायर के ब्रांड नाम के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है। रेलटेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पुनीत चावला के अनुसार, रेलटेल ने इस नेटवर्क को खड़ा करने के लिए केपेक्स की एक अच्छी खासी राशि का निवेश की है और इसके मुद्रीकरण के लिए हमने समस्त वाई-फाई वाले स्टेशनों पर पेड वाई-फाई प्लान की शुरुआत की है। 30 मिनट तक एक एमबीपीएस की स्पीड के फ्री उपयोग के बाद उपयोगकर्ता को हाई स्पीड वाई-फाई के लिए मामूली शुल्क देते हुए प्रीपेड प्लान खरीदना होगा।

Read More: योग दिवस पर पीएम मोदी ने M-Yoga एप लॉन्च करने की घोषणा की

COMMENT