फ्लाइट में अब इंटरनेट कर सकेंगे इस्तेमाल यात्री, सरकार ने दी अनुमति

Views : 3522  |  3 minutes read

अगर आप अक्सर यात्रा के दौरान विमान में सफर करते हैं तो आपके लिए यह खुशखबरी है। सरकार ने वाई-फाई के माध्यम से घरेलू विमानों में उड़ान के समय यात्रियों को फ्लाइट मोड या एयरप्लेन मोड पर इंटरनेट का उपयोग करने की अनुमति दे दी है। जानिये, इस बारे में-

दूरसंचार विभाग ने दो साल पहले की थी सिफारिश

विमान में इंटरनेट चलाने के लिए दूरसंचार विभाग ने करीब 2 साल पहले सरकार से अनुमति की सिफारिश की थी। इस सिफारिश का मकसद एयरलाइंस के साथ टेलीकॉम को भी अधिक राजस्व एकत्रित करने का था।

मंत्रालय ने अधिनियम में किया यह बदलाव

विमान में नेट का उपयोग करने की इजाजत देने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है और विमान अधिनियम, 1937 में बदलाव भी किया है। इस बदलाव के तहत अब पायलट उड़ान के समय वाई-फाई के माध्यम से यात्रियों को लैपटॉप, स्मार्टफोन आदि उपकरणों पर नेट के उपयोग की अनुमति दे सकते हैं लेकिन मौसम खराब होने व विजिबिलिटी कम होने की स्थिति में यह सेवा स्थगित की जा सकती है।

Read More: सस्ते में फ्लाइट की टिकट बुक कराने के लिए अपनाएं ये तरीके

लैंड करने या रन वे के समय नहीं होगा उपयोग

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि अगर विमान लैंड करता है या रन वे के समय चल रहा है तो नेट का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

 

 

COMMENT