अपने धोखेबाज़ पार्टनर से बदला लेने के लिए महिलाएं भी दे रही हैं धोखा, सामने आया सच

Views : 5037  |  0 minutes read
cheating-girl

किसी से प्यार हो जाना जितनी आम बात है, दिल टूटना भी आज कल उतना ही आम बन चुका है। ऐसी स्थिति किसी भी प्यार करने वाले के लिए बेहद अजीब होती है, जब वह समझ नहीं पाता कि वो इस परिस्थिति का किस तरह से सामना करे। उनमें से कुछ लोग सब कुछ भूल कर आगे बढ़ने में यकीन करते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो अपने साथ हुए धोखे का बदला लेने पर उतारू हो जाते हैं।

इन दिनों देखा गया है कि टिट-फॉर टैट वाले अफेयर की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं हाल ही में हुए एक सर्वे में सामने आया है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं रिवेंज अफेयर में ज्यादा विश्वास करती हैं। किसी एक से बदला लेने के लिए वो किसी और पुरूष का इस्तेमाल करती हैं। सर्वे के मुताबिक, धोखा देने वाले लोगों में से एक-तिहाई लोग अपने पुराने पार्टनर को वापस पाने के लिए फेक अफेयर चलाते हैं।

cheating-girl

इस सर्वे में ये भी पता चला है कि इस तरह के लोगों में से 81 फीसदी लोग ऐसा करने में संतुष्टी भी महसूस करते हैं। इस दौरान लगभग 37 फीसदी महिलाओं ने माना कि उन्होंने अफेयर अपने पुराने प्यार को वापस पाने के लिए चलाया जबकि पुरुषों में यह प्रतिशत 34 ही रहा। वहीं ये भी पता चला है कि पार्टनर की सच्चाई सामने आने के बाद भी केवल 25 फीसदी लोग ही ऐसे हैं जो ब्रेक-अप कर पाते हैं।

रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स का मानना है कि कई कपल्स के लिए अलग होने की कीमत बहुत ज्यादा होती है, इसीलिए वो ब्रेकअप जैसा कदम नहीं उठाते। बता दें कि ये रिसर्च IllicitEncounters.com ने ब्रिटिश एडल्ट्स पर की थी जिसमें 1000 लोगों को शामिल किया गया था। सर्वे के मुताबिक, 10 में से 4 लोगों ने पकड़े जाने के बाद भी अपने लवर से मिलना जारी रखा जबकि उन्होंने अफेयर खत्म करने का वादा किया था।

COMMENT